Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। डिप्स शिक्षण संस्थान में गर्ल पाव आज केवल एक विचार नहीं, बल्कि एक सशक्त वास्तविकता बन चुकी है।
डिप्स की छात्राओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के भरपूर अवसर दिए जा रहे हैं और इसी का परिणाम है कि आज हमारी बेटियाँ शूटिंग जैसे चुनौतीपूर्ण खेल में भी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।
अनुशासन, आत्मविश्वास और लक्ष्य के प्रति समर्पण के साथ डिप्स की छात्राएँ अपनी अलग पहचान बना रही हैं।
डिप्स रईया के प्रधानाचार्य जगबीर सिंह, डिप्स मेहता चौक की प्रधानाचार्या पंकज चोपड़ा तथा डिप्स बुताला के प्रधानाचार्य तरसेम सिंह ने छात्राओं की उपलब्धियों पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अभिभावकों का सहयोग और विश्वास बेटियों की सफलता की सबसे बड़ी ताकत है।
उन्होंने छात्राओं की मेहनत की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
संस्थान के एमडी तरविंदर सिंह, सीएओ रमनीक सिंह एवं सीएओ जशन सिंह ने भी छात्राओं की उपलब्धियों की खुले दिल से प्रशंसा की और कहा कि डिप्स बेटियों को हर मंच पर आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करता रहेगा।
वहीं सीईओ मोनिका मांडोत्रा ने कहा कि डिप्स की बेटियाँ आज हर क्षेत्र में अपनी मजबूत छाप छोड़ रही हैं और यह संस्थान के लिए गर्व का विषय है।
निस्संदेह, डिप्स शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी नए आयाम स्थापित कर रहा है और गर्ल पावर के माध्यम से नई ऊँचाइयों को छू रहा है।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- जालंधर के 4 बड़े डाक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, जानें पूरा मामला
- मान सरकार का शिक्षा विज़न का कमाल:25 स्कूलों में AI-आधारित करियर गाइडेंस पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च
- फिर बढ़े गोल्ड के रेट, चांदी की कीमतों में उछाल, जानें लेटेस्ट रेट
- पंजाब सरकार का ऐलान! इस दिन से सभी स्कूलों में होगी सर्दियों की छुट्टियां
- कनाडा ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब इन भारतीयों को मिलेगी तुरंत PR












