Prabhat Times
जालंधर। डिप्स विद्यालय में फॉल–विंटर फैशन फिएस्टा का भव्य एवं आकर्षक आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया।
इस विशेष अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चे सुंदर, सलीकेदार और रंग-बिरंगे शीतकालीन परिधानों में रैम्प पर उतरे और अपनी मोहक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया।
रैम्प वॉक करते हुए बच्चे किसी प्रोफेशनल मॉडल से कम नहीं लग रहे थे—उनकी चाल, मुस्कान और आत्मविश्वास प्रशंसनीय था।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सर्दियों में स्वयं को स्मार्ट, सुरक्षित और स्टाइलिश ढंग से ढकने की समझ देना था।
शिक्षकों ने बच्चों को मौसम के अनुसार कपड़ों के चयन, लेयरिंग और स्मार्ट प्रेज़ेंटेशन के बारे में मार्गदर्शन दिया, जिसे बच्चों ने मंच पर बखूबी प्रदर्शित किया।
बच्चों का जोश, ऊर्जा और आत्मविश्वास पूरे कार्यक्रम में स्पष्ट रूप से झलक रहा था।
सुमधुर एवं मनमोहक संगीत ने कार्यक्रम के माहौल को और भी जीवंत बना दिया, जिससे पूरा सभागार उत्सव के रंग में रंग गया।
अभिभावकों और दर्शकों ने बच्चों की प्रस्तुतियों का तालियों के साथ उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के एमडी तरविंदर सिंह, सीएओ रमनीक सिंह तथा जशन सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए शिक्षकों और अभिभावकों के संयुक्त प्रयासों की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता, मंच-प्रस्तुति और स्मार्टनेस जैसे महत्वपूर्ण गुणों का विकास करते हैं।
डिप्स विद्यालय का मानना है कि शिक्षा के साथ-साथ ऐसे सह-पाठ्यक्रमीय आयोजनों के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है।
फॉल–विंटर फैशन फिएस्टा जैसे कार्यक्रम बच्चों को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और जागरूक बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल हैं।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- जालंधर के 4 बड़े डाक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, जानें पूरा मामला
- मान सरकार का शिक्षा विज़न का कमाल:25 स्कूलों में AI-आधारित करियर गाइडेंस पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च
- फिर बढ़े गोल्ड के रेट, चांदी की कीमतों में उछाल, जानें लेटेस्ट रेट
- पंजाब सरकार का ऐलान! इस दिन से सभी स्कूलों में होगी सर्दियों की छुट्टियां
- कनाडा ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब इन भारतीयों को मिलेगी तुरंत PR












