Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (Punjab Police conducted a search operation at bus stands across the state) मुख्यमंत्री भगवंत मान के विज़न के अनुसार, लोहड़ी के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को सुनिश्चित करने के लिए पंजाब पुलिस ने आज प्रदेश भर के सभी बस स्टैंडों पर घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।

यह अभियान डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देश पर प्रदेश के सभी 28 पुलिस जिलों में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक चलाया गया।

स्पेशल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (स्पेशल डीजीपी), कानून और व्यवस्था, अर्पित शुक्ला, जो इस राज्य-स्तरीय अभियान की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे थे, ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सीपीज/एसएसपीज को एसपी रैंक के अधिकारियों की निगरानी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए थे।

उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों ने स्निफर डॉग्स की मदद से बस स्टैंडों पर आने-जाने वाले लोगों की तलाशी ली।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने पूछताछ के लिए संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में भी लिया। सभी पुलिसकर्मियों को इस दौरान प्रत्येक व्यक्ति के साथ शिष्टाचार से पेश आने के सख्त निर्देश दिए गए थे।

स्पेशल डीजीपी ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न बस स्टैंडों पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी के लिए 3500 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 493 पुलिस टीमों को तैनात किया गया था, ताकि आम जनता को न्यूनतम असुविधा का सामना करना पड़े।

उन्होंने बताया कि राज्य के लगभग 249 बस स्टैंडों पर चलाए गए इस अभियान के दौरान 3514 लोगों की तलाशी ली गई, जबकि पूछताछ के लिए 77 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।

उन्होंने आगे बताया कि इस अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने 3 आपराधिक मामले दर्ज किए और 950 ग्राम भुक्की, 70 बोतलें अवैध शराब और 120 अल्प्राज़ोलम की गोलियां भी बरामद कीं।

उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने बस स्टैंडों के आसपास खड़े वाहनों की भी चेकिंग की। उन्होंने बताया कि टीमों द्वारा 318 वाहनों के चालान किए गए और 17 वाहन जब्त किए गए।

स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने कहा कि सीमावर्ती राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान जारी रहेंगे।

—————————————————————-

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1