Prabhat Times

नई दिल्ली। (cricket ipl 2022 schedule 1st-match will be between csk vs kkr) आईपीएल 2022 के शेड्यूल का इंतजार खत्म हो गया है। बीसीसीआई ने पिछले दिनों टूर्नामेंट के शुरू होने की तारीखों के साथ वेन्यू का ऐलान कर दिया था मगर अब सीजन 15 का शेड्यूल जारी कर दिया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज यानि 6 मार्च रविवार को आईपीएल 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है। सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।
आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला 26 मार्च को खेला जाना है, वहीं टूर्नामेंट का फाइनल 29 मई को होगा। इस बार टूर्नामेंट के दौरान 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा लेगी। लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस की इस बार लीग में एंट्री हुई है।

IPL के फॉर्मेट में हुआ बदलाव

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 बदले प्रारूप में खेला जाएगा, जिसमें 10 टीम को पांच – पांच टीम के दो ग्रुप में बांटा गया है लेकिन इसके बावजूद प्रत्येक टीम पहले की तरह 14 मैच खेलेगी।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को टीम के ग्रुप का खुलासा किया।
मुंबई इंडियन्स, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर), राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स को ग्रुप ए में जबकि चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी), पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स को ग्रुप बी में रखा गया है।
5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस 27 मार्च को अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जो आईपीएल 2022 के लीग चरण में 12 डबल हेडर में से पहला होगा।
 65 दिनों में कुल 70 लीग मैच और 4 प्लेऑफ खेल खेले जाएंगे। 27 मार्च को दूसरे मैच में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा।
आईपीएल ने कहा, “भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से पहला मैच शुरू होने के साथ कुल 12 डबल हेडर होंगे।
शाम के सभी मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे। कुल मिलाकर 20-20 मैच वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में, 15-15 मैच ब्रेबोर्न और एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम, पुणे में होंगे।”
10 टीमें कुल 14 लीग मैच (7 घरेलू मैच और 7 बाहर मैच) खेलेंगी, जिसमें कुल 70 लीग मैच होंगे, इसके बाद 4 प्लेऑफ मैच होंगे।
प्रत्येक टीम 5 टीमों को दो बार और शेष 4 टीमों को केवल एक बार ( 2 घर पर 2 बाहर) खेलेगी। सभी टीमें वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में 4-4 मैच खेलेंगी।
ब्रेबोर्न स्टेडियम (सीसीआई) और एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम, पुणे में 3-3 मैच होंगे।

—————————————————————————–

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें