Prabht Times
जालंधर। (Innocent Hearts School, Jalandhar) इनोसेंट हार्टस स्कूल ग्रीन माडल टाऊन, लोहारां तथा रॉयल वर्ल्ड ब्रांच ने 2020-21 की सीबीएसई द्वारा घोषित 10वीं की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करके विद्यालय को गौरवांवित किया है। कुल २४ बच्चों ने ९५ प्रतिशत से अधिक, ८६ बच्चों ने ९० प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। ग्रीन माडल टाऊन की महक गुप्ता ने ९९.६ प्रतिशत अंकों के साथ सिटी में टॉप किया, जबकि आशना शर्मा ९९.२ अंक लेकर सिटी में ही तृतीय स्थान पर व विद्यालय में द्वितीय स्थान पर रही तथा गोरांगी कोहली ९८.८ प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में तृतीय स्थान पर रही।
लोहारां ब्रांच में समायरा ९८.६ प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, पुनीत मदहाज व अंकिता सेठी ९८ प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रहे जबकि उदय वर्मा ९६.६ प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहा। रॉयल वल्र्ड ब्रांच का रिजुल शर्मा ९४.२ प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम रहा।
प्रिंसीपल राजीव पालीवाल (जीएमटी), शालू सहगल (लोहारां), मीनाक्षी शर्मा (रॉयल वल्र्ड) ने विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर उन्हें व उनके अभिभावकों को बधाई दी। इनोसेंट हाट्र्स के चेयरमैन डा. अनूप बौरी ने सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ें
- हिमाचल प्रदेश में फिर Landslide, ये रास्ता हुआ बंद, देखें Video
- बड़ी खबर! पठानकोट में सेना का हेलीकॉप्टर क्रेश, रणजीत सागर डैम में गिरा
- Poronography Case: Shilpa Shetty ने तोड़ी चुप्पी, कही ये इमोशनल बात
- कश्मीर में पत्थरबाजों पर सख्त हुई सरकार, लिया ये कड़ा एक्शन
- इंतज़ार खत्म, धड़कनें तेज! दोपहर इतने बजे आएगा CBSE 12वीं का रिज़ल्ट, ऐसे करें चैक
- एक अगस्त से बदल जाएंगे बैंकों से जुड़े ये नियम
- बड़ी राहत! बैंक चाहे डूब जाए फिर भी खाताधारको को मिलेंगे इतने रूपए