Prabhat Times
जालंधर। CBSE के निर्देशानुसार Innocent Hearts ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां रॉयल वर्ल्ड एवं कैंट जंडियाला रोड में ‘नैशनल साईंस डे’ के अवसर पर पांचवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा तक ऑनलाइन व ऑफलाइन गतिविधियों का आयोजन किया गया।
प्रत्येक वर्ष यह दिवस सर सी.वी. रमन की साईंस के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियों के लिए उनकी याद में मनाया जाता है। इस अवसर पर ‘साईंस टैक्नोलॉजी एंड इनोवेशन’ थीम पर बच्चों ने बहुत ही सुंदर पोस्टर तैयार किए।
इसके साथ-साथ बच्चों ने शिक्षा, काम तथा योग्यता पर साईंस टैक्नोलॉजी एंड इनोवेशन का क्या प्रभाव पड़ेगा, इस पर अपने विचार व्यक्त किए। पांचवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा तक विद्यार्थियों के लिए सर सी.वी. रमन की जीवनी की वीडियो भेजी गई, जिसके द्वारा उन्हें बताया गया कि सर सी.वी. रमन की विशेष उपलब्धियों से मानव कल्याण किस तरह संबंधित है।
इसी प्रकार क्विका मुकाबला भी करवाया गया, जिसमें आंईस्टाइन ग्रुप पहले स्थान पर रहा। अध्यापिकाओं ने ऑनलाइन चल रही कक्षाओं में विद्यार्थियों को इस दिन का महत्त्व समझाया। ऑनलाइन व ऑफलाइन करवाई गई इस गतिविधियों में बच्चों ने बहुत उत्साह से भाग लिया।
ये भी पढ़ें
- PM नरेंद्र मोदी ने लगवाई इस कंपनी की Vaccine, सकते में विपक्ष
- मंहगाई की मार!हफ्ते में दूसरी बार बढ़े दाम, अब इतने रूपए में मिलेगा LPG सिलेंडर
- जालंधर में कोरोना का बड़ा Blast, Student समेत इतने मरीज पॉजिटिव
- मार्च में इतने दिन बंद रहेंगे Bank, बदल जाएंगे ये नियम
- होशियारपुर में बड़ी वारदात!रेलवे कर्मचारी ने मचाया ससुराल में आतंक, पत्नी का Murder
- मोदी सरकार का बड़ा प्लान, आधे रह जाएंगे Petrol-Diesel के दाम