जालंधर (ब्यूरो): शिक्षा और चिकित्सा जगत में अभूतपुर्व सेवाएं देने वाले इनोसैंट हार्टस ग्रुप द्वारा चलाए जा रहे स. सतनाम सिंह मैमोरियल इनोसैंट हार्टस मल्टीस्पैशिएलिटी अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डाक्टर मानवदीप सिंह ने एक मरीज़ की टूटी बाजू जोड़ कर चमत्कार किया है। सफल आप्रेशन के साथ ही आस छोड़ चुके मरीज़ को जीने की नई राह दिखाई।
जानकारी के मुताबिक बीते दिन स. सतनाम सिंह मैमोरियल इनोसैंट हार्टस मल्टीस्पैशिएलिटी अस्पताल में मरीज़ सोमनाथ को दाखिल करवाया गया। सोमनाथ का शनिवार रात को मोटर साईकल पर जाते समय ट्रैक्टर ट्राली के साथ टक्कर हो गई।
भीषण टक्कर में सोमनाथ की बाजू अलग हो गई। हड्डी टूट गई और खून की नसें तक कट गई। जिस कारण मरीज़ का हाथ काम करना बंद कर गया। उसे बेहद ही गंभीर हालात में अस्पताल दाखिल करवाया गया। अस्पताल के डाक्टर मानवदीप सिंह ने मरीज़ का आप्रेशन किया।
डाक्टर मानवदीप सिंह ने बताया कि ईलाज के दौरान 2 दिन में पहले हड्डियां जोड़ी गई और उसके पश्चात खून की नसों को जोड़ा गया। डाक्टर मानवदीप सिंह ने दावा किया कि मरीज़ का हाथ अब काम कर रहा है। वे जल्द ही बिल्कुल स्वस्थ हो जाएगा।