जालंधर। कोरोना महामारी के बीच कई छात्रों को अपनी उच्च शिक्षा के बारे में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
इस समस्या का हल करने के लिए Innocent Hearts कालेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर ने एक ऑनलाइन दाखिला मार्गदर्शन (गाइडेंस) विभाग की स्थापना की है।
यह विभाग बी.एड. सहित विभिन्न शाखाओं के विद्यार्थियों की मदद करेगा। ये जानकारी इनोसैंट हार्टस कालेज आफ एजूकेशन के प्रिंसीपल डाक्टर अजिन्द्र सिंह ने दी।
विद्यार्थियों को प्रवेश प्रक्रिया, आनलाइन फार्म भरने, विषयों का चयन, इच्छित कालेज में सीट पाने या अन्य किसी भी प्रश्न के उत्तर हेतु उनका मार्गदर्शन किया जाएगा।
काऊंसलिंग विभाग में विद्यार्थियों के साथ सुगम बातचीत के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
विद्यार्थी व्हाट्सएप, टेलीग्राम, ई-मेल, गूगल फार्म का उपयोग करके काऊंसलिंग विभाग से संपर्क कर सकते हैं। इस आनलाइन एडमिशन काऊंसलिंग विभाग का लाभ प्रत्येक छात्र को मिलेगा।