Prabhat Times
जालंधर। (Innocent Hearts Group of Institution) इनोसैंट हार्टस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के छात्रों ने अप्रैल-२०२१ की आईकेजीपीटीयू परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की। स्कूल ऑफ आईटी, मैनेजमैंट, होटल मैनेजमैंट, एग्रीकल्चर व एमएलएस के कुल २१ छात्रों ने डिस्टिंक्शन के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। ९० से अधिक छात्रों ने ८ एसजीपीए से ऊपर हासिल किए। स्कूल ऑफ होटल मैनेजमैंट के ७ छात्रों, स्कूल आईटी एंड मैनेजमैंट के कुल ८ छात्रों, स्कूल ऑफ एमएलएस व एग्रीकल्चर के कुल ६ छात्रों को ९ एसजीपीए से ऊपर मिले।
बीएचएमसीटी छठे सैमेस्टर के छात्रों में भवनीत कौर ने ९.२९ एसजीपीए, अमनदीप कौर ने ९.१४ एसजीपीए, हरपिंदर कौर व हरप्रीत कौर ने ९.१०0 एसजीपीए तथा मुकुल ने ९.० एसजीपीए हासिल किए। बीएचएमसीटी चौथे सैमेस्टर की छात्रा रेणु ने ९.० एसजीपीए हासिल किए। बीटीटीएम चौथे सैमेस्टर के छात्र दीपक कुमार ने ९.६८ एसजीपीए हासिल किए। बीबीए-चौथे सैमेस्टर की ट्विंकल और साक्षी ने ९.२६ एसजीपीए, आकाश मल्होत्रा व हरमनरीत कौर ने ९.०४ एसजीपीए हासिल किए।
बीसीए चौथे सैमेस्टर के छात्रों में दुशाल, गुरजीत व नारायण ने ९.३५ एसजीपीए तथा मेघा ने ९.१३ एसजीपीए हासिल किए। बी.एस.सी. एमएलएस- चौथे सैमेस्टर में अर्शप्रीत को ९.१४ एसजीपीए, हरप्रीत कौर व दीपिका को ९.० एसजीपीए मिले। बीएससी एग्रीकल्चर- चौथे सैमेस्टर के छात्रों खुशबू और निखिल कुमार ने ९.१४ एसजीपीए हासिल किए तथा बीएससी एग्रीकल्चर-छठे सैमेस्टर में विपाशा ठाकुर को ९.० एसजीपीए मिले हैं। डा. अनूप बौरी (चेयरमैन, इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप), डा. शैलेश त्रिपाठी (ग्रुप डायरैक्टर, आईएचजीआई) और सभी संकाय सदस्यों ने छात्रों की इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़ें