Prabht Times
जालंधर। इनोसैंट हार्टस ग्रुप ऑफ इस्टीट्यूशंन ने ‘हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म के लिए विदेश में इंटर्नशिप व करियर विषय पर एक वैबीनार का आयोजन किया, जिसमें स्कूल ऑफ होटल मैनेजमैंट को छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय इंटर्रशिप कार्यक्रम से परिचित करवाया गया। वैबीनार के लिए रिसोर्स पर्सन सुश्री अंकिता राज (रिक्रयूटमैंट आफिसर, जोजो इंटरनैशनल, मुंबई) थीं।
सुश्री अंकिता ने संयुक्त राष्ट्र व दुबई द्वारा छात्रों को पेश किए जाने वाले करियर के अवसरों और इंटर्नशिप कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इंटर्नशिप के दौरान छात्रों द्वारा दिए जाने वाले इंटरव्यू, इंटर्नशिप की कुल लागत तथा छात्रों को दिए जाने वाले व•ाीफों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इंटर्नशिप प्रक्रिया पर छात्रों का ध्यान केन्द्रित करते हुए कंपनी के नियमों और शर्तों से अवगत करवाया। उनके बाद पंजीकरण प्रक्रिया, प्रायोजक साक्षात्कार, प्रस्ताव-पत्र, उड़ान शुल्क आदेवन प्रक्रिया का ध्यान केन्द्रित किया। यह सत्र बहुत ही संवादात्मक रहा और छात्रों ने बड़ी उत्सुकता से वक्ता से इंटर्नशिप और प्लेसमैंट मानदंड के बारे प्रश्न पूछे।
वैबीनार का आयोजन शेफ गगनदीप हमपाल (एच.ओ.डी. स्कूल ऑफ होटल मैनेजमैंट) ने किया। उन्होंने छात्रों के साथ विदेश में इंटर्नशिप मानदंड साझा करने के लिए सुश्री अंकिता राज को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां प्रोफैशनल के रूप में करियर को आगे पढ़ाने के लिए छात्रों के दिमाग को सशक्त बनाती है।
ये भी पढ़ें
- एक अगस्त से बदल जाएंगे बैंकों से जुड़े ये नियम
- बड़ी राहत! बैंक चाहे डूब जाए फिर भी खाताधारको को मिलेंगे इतने रूपए
- अब अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, भारी तबाही की आशंका, देखें Video
- बारिश का कहर! जलस्तर बढ़ा, पंजाब समेत इन राज्यों में अलर्ट
- Rahul Gandhi ने सभी को कर दिया हैरान, ऐसे पहुंचे संसद भवन
- Pornography Case से कैसे जुड़े हैं शिल्पा शेट्टी के तार? ऐसे खुलेंगे ‘राज़’
- मोबाइल की तरह बिजली क्नेक्शन भी कर सकेंगे पोर्ट, ये है सरकार का प्लान