Prabhat Times
जालंधर। (Inner Wheel Club, Jalandhar West) समाज सेवी संस्था इनर व्हील क्लब जालंधऱ वेस्ट की तरफ वर्ल्ड हैपेटाइटस डे के मौके पर निकटवर्ती गांव प्रतापपुरा के सरकारी सीनीयर सैकेंडरी स्कूल मे कैम्प का आयोजन किया गया।
इनर व्हील क्लब, जालंधर वेस्ट की प्रधान मोनीषा सिक्का द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में डाक्टर सारिका खन्ना ने छात्र छात्राओं को हेपेटाइटस को लेकर जागरूक किया गया।
अपने भाषण में डाक्टर सारिका खन्ना ने हैपेटाइटस बीमारी से बचाव, फैलने से रोकने तथा इससे बचने और ईलाज संबंधी विस्तार से जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त बीमारी से बचने के लिए  स्वच्छता, पौष्टिक आहार, डिस्पोजेबल सीरिंज का उपयोग के बारे में बताया गया।
इनर व्हील क्लब द्वारा स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए टाट भेंट किए गए। सदस्यों के मुताबिक क्लब की तरफ से दिए गए टाट मिड डे मील के लिए दिए गए हैं। इससे पहले बच्चे जमीन पर बैठते थे।
इस मौके पर क्लब सदस्य आषु वढैहरा, पिंकी सिंह, सीमा नन्दा, नीना खेड़ा व स्कूल की तरफ से  प्रिंसिपल श्रीमती हरिन्द्र कौर, अध्यापक, सोमनाथ, परमजीत कौर, दीपईन्द्र कौर, विमलजीत व प्रवीण कौर मौजूद रहे।

खबरें ये भी हैं….


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14