Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (Industry Minister Tarunpreet Saund invited national and international food companies to invest in Punjab) पंजाब के उद्योग, वाणिज्य और पूंजी निवेश प्रोत्साहन मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने देश-विदेश की फूड कंपनियों को पंजाब में निवेश करने का आमंत्रण दिया है।

नोएडा में ट्रेड प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (टी पी सी आई) और केंद्र सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के सहयोग से आयोजित आठवें इंडस फूड मेले के दौरान फूड सेक्टर के करीब 40 मैनेजिंग डायरेक्टर्स और सीईओ को संबोधित करते हुए तरुनप्रीत सिंह सौंद ने पंजाब में निवेश की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि पंजाब में फूड सेक्टर में निवेश की संभावनाएं बेहद उज्जवल हैं क्योंकि पंजाब के लजीज व्यंजन विश्व प्रसिद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब के खानपान की ओर दुनिया भर के लोगों का आकर्षण है और देश-विदेश के लोग पंजाबी व्यंजनों और उनके स्वाद का आनंद लेते हैं।

सौंद ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का लक्ष्य राज्य के फूड सेक्टर को वैश्विक स्तर पर ले जाना है।

और पंजाब सरकार राज्य के वेरका, सोहणा, फाइव रिवर्स और अन्य ब्रांडों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के लिए विशेष प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि पंजाब के खानपान और फूड उत्पादों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मांग दिन-ब-दिन बढ़ रही है।

इस अवसर पर उन्होंने निवेशकों और उद्योगों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो प्रणाली और इन्वेस्ट पंजाब के तहत किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि निवेशकों की हर प्रकार की सहायता के लिए पंजाब सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

कई कंपनियों के प्रतिनिधियों ने इस मौके पर पंजाब में निवेश करने की इच्छा व्यक्त की और मसालों, फूड प्रोसेसिंग, फलों और सब्जियों की प्रोसेसिंग से संबंधित जल्द अपने प्रस्ताव प्रस्तुत करने की बात कही।

उद्योग मंत्री ने कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, चीन और अमेरिका के निवेशकों के साथ अलग-अलग बैठकें कीं और उन्हें पंजाब में निवेश करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने हल्दीराम के मालिक मनोहर लाल समेत देश की कई बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

बाद में, तरुनप्रीत सिंह सौंद ने मेले में लगी करीब 1500 प्रदर्शनियों में से कई स्टालों का दौरा किया।

उन्होंने लेबनान, पुर्तगाल, चीन और तुर्की के फूड स्टॉल पर जाकर इन देशों के व्यंजनों का स्वाद भी लिया।

इस अवसर पर उनके साथ पंजाब फूड कमीशन के चेयरमैन बाल मुकुंद शर्मा, इन्वेस्ट पंजाब के सीईओ डीपीएस खरबंदा और टी पी सी आई के चेयरमैन मोहित सिंगला मौजूद थे।

इसके अलावा बैठक में अबू धाबी फूड हब से सुरेश वैद्यनाथन, खिमजी रमदास (ओमान) से रुपेश मेहता, मुरुगन ग्रुप (सिंगापुर) से कलाई मयप्पन रामालिंगम, ओचन (रूस) से अलफेरोवा, अल मदीना ग्रुप (यूएई) से आनंद कुमार, जैप्टो से अशोक कुमार, स्विगी से हिमांशु वाही, भीखा राम भुजिया से आशीष अग्रवाल, एवरेस्ट स्पाइसेस से आकाश शाह, वाघ बकरी चाय ग्रुप से संजय सिंगल और वाओ मोमोज से मिथुन अप्पैया समेत अन्य फूड कंपनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे

—————————————————————-

मंदिर में उत्सव, हाथी भड़का, देखें वीडियो


खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1