Prabhat Times

नई दिल्ली। (indian student in australia attacked by khalistan supporters) ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के पश्चिमी टाउन मैरीलैंड्स में खालिस्तान समर्थकों ने एक भारतीय छात्र पर हमला कर दिया। घायल छात्र का इलाज वेस्टमीड अस्पताल में चल रहा है।

घायल छात्र ने बताया कि- मैं सुबह 5.30 बजे काम पर जा रहा था। तभी 4-5 खालिस्तान समर्थकों ने मुझ पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस दौरान आरोपी खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

पीड़ित छात्र ने बताया- मुझे मारते हुए वो वीडियो भी बना रहे थे। सब कुछ करीब 5 मिनट तक चला। उन्होंने मुझे धमकी देते हुए कहा कि ये मेरे लिए एक सबक है।

अगर मैंने दोबारा उनका विरोध किया तो वो फिर सबक सिखाने आएंगे। पुलिस के मुताबिक, स्वप्निल के सिर, पैर और हाथ पर गंभीर चोट लगी है।

कार में घुसकर चेहरे पर मारी रॉड

छात्र ने बताया- मैं सिडनी में बतौर ड्राइवर काम करता हूं। जहां मैं रहता हूं वहां से मेरी कार सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर खड़ी थी। जैसे ही मैं अपनी ड्राइविंग सीट पर बैठा, खालिस्तान समर्थक अचानक आ गए।

उनमें से एक ने कार का दरवाजा खोला और मेरी बाईं आंख के नीचे गाल की हड्डी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

इसके बाद उन्होंने खींचते हुए मुझे बाहर निकाला और मारना शुरू कर दिया। जब हमलावर वहां से चले गए, तो आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1