Prabhat Times
नई दिल्ली। (India LPG Price Hike Gas Cylinder) फेस्टिव सीजन से पहले आम आदमी को महंगाई का जोरदार झटका लगा है. घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) एक बार फिर महंगा हो गया है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 6 अक्टूबर को LPG Gas Cylinder की कीमतों में बढ़ोतरी की है. तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के भाव में 15 रुपये का इजाफा किया है. इस बढ़ोतरी के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 884.50 रुपये से बढ़कर 899.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं.
आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत के पहले दिन तेल कंपनियों ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 43.5 रुपए प्रति सिलेंडर तक का इजाफा किया था. इस दौरान घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी. लेकिन बुधवार को एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं.
बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर के नए भाव
दिल्ली में अब बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर के दाम बढ़कर 899.50 रुपये हो गए हैं. कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) का भाव 911 रुपये से बढ़कर 926 रुपये, मुंबई में 844.50 रुपये से चढ़कर 899.50 रुपये हो गए. चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 915.50 रुपये हो गई. पहले कीमत 900.50 रुपये प्रति सिलेंडर थी.
19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत
दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 1736.5 रुपए है. कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 1805.5 रुपए है. मुंबई में 1685 रुपए और चेन्नई में 1867.5 रुपये प्रति सिलेंडर है.
नेचुरल गैस के दाम 62 फीसदी बढ़े
आपको बता दें कि सरकार ने नेचुरल गैस की कीमतों में 62 फीसदी की बढ़ोतरी की है. तरराष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क कीमतों में बढ़ोतरी के बाद सरकार ने घरेलू कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है. सरकार ने अक्टूबर-मार्च छमाही (अक्टूबर 2021 से मार्च 2022) के लिए नैचुरल गैस की कीमत बढ़कर अब 2.90 डॉलर mmbtu हो गई है. अप्रैल-सितंबर 2021 छमाही के लिए यह कीमत 1.79 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू थी.
CNG-PNG के भी बढ़े दाम
नेचुरल गैस के दाम बढ़ने से सीएनजी ( CNG), पीएनजी (PNB) और रसोई गैस (Cooking Gas) की कीमतों में इजाफा हुआ है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेडज (IGL) ने दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के भाव 2.55 रुपये प्रति किलो तक की बढ़ोतरी की. वहीं, PNG (पाइप के जरिये घरों में पहुंचने वाली रसोई गैस) के दाम में 2.10 रुपये प्रति घन मीटर का इजाफा किया.
मंगलवार को महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने CNG और PNG की खुदरा कीमत में तत्काल प्रभाव से 2-2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है. मुंबई में सभी करों सहित अब CNG 54.57 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. वहीं पीएनजी का स्लैब एक के ग्राहकों के लिए 32.67 रुपये/एससीएम और स्लैब दो ग्राहकों के लिए 38.27 रुपये/एससीएम होगा.
गुजरात गैस लिमिटेड (GGL) ने भी सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की है जो 5 अक्टूबर से लागू हो गया है. सीएनजी का दाम 3.65 रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम 2.12 रुपये स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर बढ़े हैं.
ये भी पढ़ें
- बड़ी वारदात! जालंधर में वरिष्ठ BJP नेता से मोबाइल लूटा
- Lakhimpur Kheri Violence:किसानों, पत्रकार समेत अब तक 9 की मौत
- हिंसक हुआ किसान आंदोलन, आगजनी, मंत्री के बेटे ने किसानों पर चढ़ाई गाड़ी
- पंजाब में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल, 36 IAS/PCS ट्रांसफर
- टी.वी. इंडस्ट्री में शोक की लहर! ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम इस मशहूर एक्टर का निधन
- मोहाली में भी जारी रहेगा SSP नवजोत माहल का अपराध विरोधी अभियान
- पंजाब के कैबिनेट मंत्री राजा वड़िंग ने किया ऐसा काम कि शर्मसार हो गया परिवहन विभाग
- एक्शन में डिप्टी CM सुखजिन्द्र रंधावा, पुलिस को दिए ये निर्देश
- Creta-Duster को टक्कर देगी TATA की सबसे सस्ती SUV