Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (india vs australia hockey paris olympics 2024) भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हॉकी के आखिरी ग्रुप मैच में 3-2 से हराया.

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओलंपिक में भारत की जीत का 52 साल का सूखा खत्म हो गया है.

भारत ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को म्यूनिख ओलंपिक 1972 में हराया था.

भारतीय टीम इस जीत के साथ ही ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर पहुंच गई.

भारतीय हॉकी टीम अब 4 अगस्त को क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में उतरेगी.

भारत का मुकाबला ग्रुप ए की तीसरे नंबर की टीम (A3) से होगा.

जर्मनी और ब्रिटेन ग्रुप ए में दूसरे और तीसरे नंबर पर रह सकते हैं.

ग्रुप ए से नीदरलैंड और स्पेन भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं.

ग्रुप बी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा बेल्जियम और अर्जेंटीना की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं.

बेल्जियम इस ग्रुप में अपने चारों मैच जीतकर पहले नंबर पर है.

भारत (10) दूसरे, ऑस्ट्रेलिया (9) तीसरे और अर्जेंटीना (7) चौथे नंबर पर हैं.

भारत की आक्रामक शुरुआत

भारत ने आक्रामक शुरुआत की. उसने तीन मिनट के भीतर दो बार डी में प्रवेश किया. गोल करने के करीब पहुंची.

गोल करने में कामयाबी नहीं मिली, लेकिन भारत ने अपनी स्ट्रेटजी साफ कर दी कि वह बकर नहीं खेलेगा.

ऑस्ट्रेलिया ने भी बार-बार पलटवार किए. ऑस्ट्रेलिया को 10वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर भी मिला लेकिन भारत ने गोल नहीं होने दिया.

भारत ने 2 मिनट में दो गोल किए

भारत ने पहले क्वार्टर के 12वें मिनट में गोल कर दिया है. यह मैच का पहला गोल है.

अभिषेक ने ललित के शॉट पर रिबाउंड पर यह गोल किया.

भारत ने इसके साथ ही 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत ने एक मिनट बाद ही एक और ठोक दिया है.

सुरजीत और गुरजंत ने भारत को पेनाल्टी कॉर्नर दिलाया, जिस पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल करने में देर नहीं लगाई.

हरमन का दनदानाता शॉट ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर के बाईं ओर गोलपोस्ट में समा गया.

पहले क्वार्टर का खेल खत्म होने पर भारत 2-0 से आगे रहा.

यह पेरिस ओलंपिक में पहला मौका था, जब भारत ने किसी टीम के खिलाफ पहले क्वार्टर में दो गोल किए.

ऑस्ट्रेलिया ने ठोका गोल

दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही भारत के विवेक को ग्रीन कार्ड दिखाया गया. वे पांच मिनट तक मैदान से बाहर रहे.

इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने 19वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया.

हालांकि, वह गोल नहीं कर सका. ऑस्ट्रेलिया के गोल करने की कोशिश 25वें मिनट में रंग लाई.

ऑस्ट्रेलिया के थॉमस क्रेग ने गोल कर भारत की बढ़त कम कर दी. मैच के दूसरे क्वार्टर खत्म तक भारत 2-1 से आगे रहा.

भारत ने तीसरे क्वार्टर में फिर किया गोल 

तीसरे क्वार्टर की शुरुआत भी तेज हुई है. पहले ही मिनट में ऑस्ट्रेलिया बॉल लेकर भारतीय टीम में पहुंचा, पर गोल नहीं कर पाया.

इसके एक मिनट बाद ही भारत ने पेनाल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के पेनाल्टी कॉर्नर को बचाने में गलती की.

हरमनप्रीत का शॉट ऑस्ट्रेलिया के डिफेंडर के पैर से लगा और भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिल गया.

हरमनप्रीत ने इस पर गोल कर भारत को 3-1 से आगे कर दिया. यह हरमनप्रीत सिंह का पेरिस ओलंपिक में छठा गोल है.

तीसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मिनट पर पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया.

उसने इस पर डायरेक्ट गोल करने की कोशिश नहीं की. वह इनडायरेक्ट गोल के लिए गया, लेकिन इस बार भी कामयाबी उससे दूर ही रही.

चौथे क्वार्टर में दोनों ही टीमें एकदूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रही हैं.

भारत ने इस आखिरी क्वार्टर के 8वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर भी हासिल किया, हालांकि वह इसे गोल में तब्दील नहीं कर पाया.

ऑस्ट्रेलिया की चौथे क्वार्टर में फिर वापसी की कोशिश रंग लाई है.

उसने दूसरा गोल ठोक दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने यह गोल पेनाल्टी स्ट्रोक से किया.

————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1