Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (In Jalandhar, the government has expressed confidence in experienced police officers) काफी समय से लंबित चल रही पुलिस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट आज जारी हो गई।

ट्रांसफर लिस्ट पर अगर ध्यान दिया जाए तो पंजाब सरकार और पंजाब के आला पुलिस अधिकारियों द्वारा गंभीर मंथन के पश्चात पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है।

ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक कमिश्नरेट जालंधर व जालंधर देहात की ही बात करें तो पंजाब सरकार द्वारा जालंधर में ही तैनात रह चुके अनुभवी पीपीएस अधिकारियों पर भरौसा जताया है।

पंजाब सरकार द्वारा पुराने अनुभवी अधिकारियों को जालंधर में तैनात कर मैसेज दिया है कि कानून व्यवस्था और ड्रग कारोबार की जडें उखाड़ फैंकना ही प्राथमिकता है।

चूंकि जालंधर मीडिया हब के साथ साथ राजनीतिक गतिविधियों का धुरा है, इसलिए डीसीपी मनप्रीत ढिल्लों, डीसीपी नरेश डोगरा, एडीसीपी हरिन्द्र गिल, एसपी सर्वजीत राए जैसे अनुभवी और सख्त अधिकारियों को जालंधर में तैनात कर बैलेंस किया है।

हरकमलप्रीत सिंह खख एआईजी एनआरआई तैनातjalandhar

वरिष्ठ पीपीएस अधिकारी हरकमलप्रीत सिंह खख को एआईजी एनआरआई जालंधर तैनात किया गया है। इससे पहले वे बतौर एस.एस.पी. पठानकोट, जालंधर देहात में सेवाएं दे चुके हैं।

मनप्रीत ढिल्लों पदौन्नत, डीसीपी इनवेस्टीगेशन जालंधर तथा नरेश डोगरा डीसीपी ऑपरेशन बन वापस लौटे

तबादलों में अपराधिक केसों की स्टीक जांच के लिए जाने जाते मनप्रीत ढिल्लों को एसपी इनवेस्टीगेशन जालंधर देहात से पदौन्नत कर डीसीपी इनवेस्टीगेशन कमिश्नरेट जालंधर तैनात किया गया है।

मनप्रीत ढिल्लों, डीएसपी और एसपी के पदों पर जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर समेत कई महत्त्वपूर्ण जिलों में सेवाएं दे चुके हैं।

ड्रग तस्करों का नेटवर्क ध्वस्त करने, ब्लाइंड मर्डर, क्राइम इनवेस्टीगेशन के माहिर माने जाते मनप्रीत ढिल्लों की जालंधर में तैनाती अपराधियों के लिए सरकार का सख्त मैसेज है।

अनुभवी पीपीएस अधिकारी डीसीपी नरेश डोगरा को कौन नहीं जानता। अपराध के खिलाफ बेबाक अधिकारी नरेश डोगरा अपराधियों से सख्ती से निबटने के लिए जाने जाते हैं। नरेश डोगरा होशियारपुर व जालंधर में पहले भी सेवाएं दे चुके हैं।

पब्लिक से सदव्यवहार व अपराधियों से सख्ती के लिए जाने जाते नरेश डोगरा की जालंधर में बतौर डीसीपी ऑपरेशन तैनाती से स्पष्ट है कि पंजाब सरकार का पब्लिक और पुलिस के बीच की दूरी कम करने का प्लान है।

सर्वजीत राए एसपी इनवेस्टीगेशन जालंधर देहात तथा हरिन्द्र गिल एडीसीपी सिटी-2 कमिश्नरेट तैनात

अपराधियों से सख्ती से निबटने और कैसी भी विकट परिस्थितियों में पुलिस की साख पर आंच नहीं आने देने के उद्देश्य से ड्यूटी करने वाले पीपीएस अधिकारी एसपी सर्वजीत राए और एसपी हरिन्द्र गिल दोनो अधिकारी ही जालंधर के रहने वाले हैं।

जालंधर देहात में एसपी इनवेस्टीगेशन के पद पर तैनात किए गए सर्वजीत राए इससे पहले जालंधर में ही बतौर एस.एच.ओ., डीएसपी, एसपी सेवाएं दे चुके हैं।

जिला जालंधर के अतिरिक्त, कपूरथला, होशियारपुर समेत कई महत्त्वपूर्ण जिलों में अपराध नियंत्रण के लिए लगातार काम कर चुके हैं।

हाल ही में कपूरथला में पैट्रोल पंप कर्मचारी की हत्या कर लूट तथा मोबाइल कारोबारी पर फिरौती के लिए फायरिंग के ब्लाइंड वारदातें ट्रेस करने के लिए डीजी डिस्क से सम्मानित किए गए सर्वजीत राए अब जालंधर देहात में बतौर एसपी इनवेस्टीगेशन सेवाएं देंगे।

जालंधर में बतौर एडीसीपी सिटी-2 पद पर लौटे हरिन्द्र गिल जालंधर में बतौर एस.एच.ओ., बतौर एसीपी सेवाएं दे चुके हैं।

सख्ती के कारण अपराधियों, गैंगस्टरों में खौफ पैदा करने वाले हरिन्द्र गिल की खासियत ये रही कि वे जब इंस्पेक्टर रैंक पर थे तो ज्यादातर समय सीआईए स्टाफ में बतौर इंस्पेक्टर सेवाएं दी।

एसीपी से पदौन्नत होने पर हरिन्द्र गिल को अमृतसर देहात में तैनात किया गया था। अब हरिन्द्र गिल कमिश्नरेट जालंधर में बतौर एडीसीपी सिटी-2 तैनात किया गया है।

ड्यूटी के दौरान पंजाब पुलिस की साख बनाए रखने के लिए अपनी बेबाकी और सख्ती के लिए जाने जाते एडीसीपी हरिन्द्र गिल अब जालंधर वापस लौटे हैं।

——————————————————————–

कंपीटीशन एग्ज़ाम करना है क्या करें क्या न करें – जानें टिप्स विशाल उपध्याय और अनिरूद्ध कौशल की बातचीत

—————————————————

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1