Prabhat Times
Chandigarh चंडीगढ़। (IAS Anurag Verma gave strict orders to all DC’s punjab) राज्य की तहसीलों में जनता की खज्जल खुआरी रोकने के लिए मान सरकार ने सख्त आदेश जारी किए गए हैं।
बता दें कि मान सरकार द्वारा राज्य की तहसीलों में पब्लिक की परेशानियां दूर करने तथा सरकारी कामों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से इंस्टॉल किए गए सीसीटीवी कैमरें बंद पाए गए हैं।
पिछले समय में सभी तहसीलदारों के दफ्तर और बाहर इंस्टॉल किए गए 180 कैमरों में से सिर्फ तीन कैमरे ही चलते पाए गए हैं।
बाकी सभी कैमरे बंद होने पर अडिशनल स्पेशल सैक्रेटरी अनुराग वर्मा द्वारा एक बार फिर सभी जिलों के डीसी को सख्त आदेश जारी किए हैं।
तहसीलों पारदर्शिता के उद्देश्य से लगाए सीसीटीवी
आदेश में अडिशनल स्पेशल सैक्रेटरी अनुराग वर्मा ने कहा कि ये कैमरे लगाने का उद्देश्य ये है कि जिला के डीसी अपने दफ्तर में बैठ कर चैक कर सकें कि तहसीलदार, नायब तहसीलदार अपने दफ्तर में सही ढंग से काम कर रहे हैं या नहीं और डीसी ये भी चैक कर सकें कि पब्लिक को रजिस्ट्री करवाने के समय कोई परेशानी तो नहीं आ रही।
अडिशनल स्पेशल सैक्रेटरी और फाइनांस कमिशनर अनुराग वर्मा ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाने का एक उद्देश्य ये भी है कि रजिस्ट्री करवाने के काम में पारदर्शिता लाना है।
सीसीटीवी लगे 180, चालू सिर्फ 3
अडिशन स्पेशल सैक्रेटरी ने आदेश में कहा कि पिछले हफ्ते जांच में पाया गया है कि जिन 180 तहसीलदारो, संयुक्त सब-रजिस्ट्रार के दफ्तरों में सीसीटीवी लगाए गए हैं, उनमें से सिर्फ 3 कैमरे ही चल रहे हैं। ये बिल्कुल संतोषजनक नहीं है।
वित्त सचिव ने आदश दिए हैं कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए 31 जनवरी 2025 तक अपने जिलों को सभी सब रजिस्ट्रार के दफ्तरों में लगे सीसीटीवी कैमरे चलाए जाएं।
आदेश में बताया गया है कि सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल करने वाली कंपनी प्रूटैक सल्यूशन इंडिया प्राईवेट लिमिटेड द्वारा लगाए गए हैं, अगर किसी जगह कोई परेशानी आती है तो कंपनी के प्रतिनिधि से संपर्क किया जा सकता है।
डीसी अपने मोबाइल, कंप्यूटर में चलाएं सीसीटीवी का एक्सेस
आदेश में बताया गया है कि ये सीसीटीवी कैमरे आईपी ऐडरेस पर आधारित हैं। इस लिए सभी अधिकारी अपने कंप्यूटर, मोबाइल पर अपने जिला के हर तहसीलदार, नायब तहीसलदार के सीसीटीवी कैमरों का लिंक लोड कर लिया जाए, ताकि डीसी किसी भी समय अपने मोबाइल में तहसीलदार के दफ्तर और बाहर की जानकारी हासिल कर सके।
स्पेशल सैक्रेटरी ने आदेश दिए हैं कि सभी डीसी रोजाना अपने जिला के कुछ रजिस्ट्रार दफ्तरों की सीसीटीवी की लाइव फुटेज के ज़रिए अकस्मात चैकिंग करें। आदेश में कहा है कि इन सीसीटीवी कैमरों की चैकिंग हेड क्वार्टर पर तैनात अधिकारियों की तरफ से भी की जाएगी।
—————————————————
खबरें ये भी हैं…
- अहम खबर! पंजाब में अब ऐसे आएंगे बिजली बिल
- शिक्षा अधिकारी के घर रेड, नोटों से भरे बैड देख विजीलेंस अधिकारियों की फटी रह गई आंखे
- Donald Trump के इस फैसले से गर्भवती महिलाओं में हड़कंप, जानें क्या है मामला
- होशियारपुर के इस थाना में विजीलेंस की रेड, कांस्टेबल अरेस्ट, SHO फरार
- मोबाइल यूजर्स को TRAI की वार्निंग… कहीं
- मोबाइल यूजर्स के लिए अहम खबर, इन लोगो को नहीं मिलेगा सिम