नई दिल्ली। Hyundai Motor नई इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है। यह कंपनी की लो कॉस्ट मिनी SUV कार होगी। भारत में यह कार 2023 तक लॉन्च की जा सकती है।
इस कार को कंपनी अपनी ‘Smart EV’ प्रजेक्ट के तहत डिवेलप करेगी। अब इस कार की कीमत और रेंज के बारे में जानकारी सामने आई है।
कितना होगी कीमत ?
इस कार की कीमत के बारे में जानकारी सामने आई है। माना जा रहा है कि यह कार 10 लाख रुपये से के प्राइस टैग के साथ लॉन्च की जाएगी।
हालांकि कार की कीमत के बारे में कंपनी से कोई ऑफिशल जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
मिलेगी लंबी रेंज
ह्यूंदै की बजट इलेक्ट्रिक कार 200 किमी से ज्यादा की रेंज ऑफर करेगी।
यह कार पेट्रोल-डीजल इंजन के साथ आने हैचबैक कारों और क्रॉसओवर कारों के विकल्प के तौर पर पेश की जाएगी जिनका इस्तेमाल शहरों में किया जाता है।
कंपनी इस कार को साल 2022 के ऑटो एक्स्पो में शोकेस कर सकती हैं।
कंपनी भारत में Nexo Fuel Cell Electric SUV की भारत में लॉन्चिंग पहले ही कन्फर्म कर चुकी है।
नई ह्यूंदै i20 भी होने वाली है लॉन्च
नई ह्यूंदै आई20 कई शानदार फीचर्स से लैस होगी।
इनमें 10.25-इंच स्क्रीन के साथ फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऐम्बिऐंट लाइटिंग, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, की-लेस एंट्री, पुश बटन स्मार्ट और Bose प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर शामिल हैं।
इनके अलावा कार में वेंटिलेटेड सीट्स, 6-एयरबैग्स, रिवर्स कैमरा और ऑडियो कंट्रोल जैसी खूबियां भी होंगी। कंपनी इस कार से नवंबर में पर्दा उठा सकती है।