Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (bcci rule on cricketers family before champions trophy 2025) हाल ही में भारत को ऑस्ट्रेलिया से करारी हार का सामना करना पड़ा.
कप्तान, प्लेयर्स और कोच की न सिर्फ आलोचना हुई बल्कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की रडार पर आ गए हैं.
अब खबर है कि भारतीय प्लेयर्स के लिए बीसीसीआई एक सख्त रूल बनाने का प्लान बना रहा है.
जिसमें खिलाड़ियों की पत्नी किसी भी दौरे पर साथ नहीं रह सकेंगी. उन्हें अपने पति के साथ रहने के लिए कुछ ही दिन क समय मिलेगा.
शनिवार को हुई मीटिंग
बीसीसीआई ने टीम इंडिया की हार के बाद एक मीटिंग आयोजित की थी.
शनिवार को मुंबई में हुई मीटिंग में हेड कोच गौतम गंभीर, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद रहे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड खिलाड़ियों व कोचिंग स्टाफ के लिए नए दिशा निर्देश बना रहा है.
लिस्ट में एक नियम प्लेयर्स की फैमिली को लेकर भी है. 45 दिन के विदेश दौरे में पूरे समय तक क्रिकेटर्स की पत्नियां साथ नहीं रहेंगी.
कितने दिन का मिलेगा टाइम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खिलाड़ियों को फैमिली के साथ रहने का अधिकतम दो सप्ताह तक रखा जाएगा.
एक बार फिर वही रूल्स एप्लाई होंगे जो साल 2019 से पहले थे.
इस बात पर विचार किया गया कि विदेश दौरे में पूरे टूर्नामेंट के दौरान परिवार के खिलाड़ियों के साथ रहने से प्रदर्शन पर असर पड़ता है.
ऐसे में केवल 14 दिन ही प्लेयर्स की फैमिली को विदेश दौरे पर साथ रहने दिया जाएगा.
गंभीर के मैनेजर पर एक्शन
इसके अलावा गंभीर के मैनेजर पर भी एक्शन हो सकता है. उनके मैनेजर गौरव अरोड़ा अक्सर साथ रहते हैं.
ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया जब कोच के साथ मैनेजर भी साथ हो.
उन्हें न ही गंभीर के साथ होटल में ठहरने की अनुमति होगी और न ही वीआईपी बॉक्स में बैठने की.
इसके अलावा किसी भी प्लेयर का फ्लाइट में 150 किलो से ज्यादा सामान होता है तो इसका पैसा बोर्ड नहीं देगा.
—————————————————————-
खबरें ये भी हैं…
- बसपा के पूर्व प्रधान जसवीर गढ़ी आप में शामिल, सीएम मान ने करवाया जॉइन
- एयर इंडिया ने दिया तोहफा! अब 10 हज़ार फीट की ऊंचाई पर यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा बिल्कुल मुफ्त
- मोबाइल यूजर्स को TRAI की वार्निंग… कहीं
- ओ तेरी… 2025 में मारी गई कई छुट्टियां, रविवार को आ गए इतने त्यौहार
- बदला साल और बदल गया ये सब
- कनाडा के बाद अब इस देश ने भी की सख्ती! स्टूडेंट वीज़ा के लिए बदले नियम, इस दिन से होंगे लागू
- अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड फेंकने वाले 2 आतंकी अरेस्ट
- मोबाइल यूजर्स के लिए अहम खबर, इन लोगो को नहीं मिलेगा सिम
- जालंधर – नकोदर में हुआ ब्लाइंड मर्डर ट्रेस, प्रेमी साथ मिलकर की थी पति की हत्या, दोनों अरेस्ट