Prabhat Times
नई दिल्ली। (honda rs suv to debut in august 2022) होंडा कार्स इंडिया अगले कुछ सालों में दो नई एसयूवी के साथ अपने एसयूवी उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है.
इनमें से एक मध्यम आकार की SUV होगी, जो बाजार में Hyundai Creta और Kia Seltos को टक्कर देगी.
वहीं, दूसरी Tata Nexon, Maruti Brezza, Hyundai Venue और Kia Sonet जैसी एसयूवी को टक्कर देने वाली सब-4 मीटर SUV होगी. दोनों मॉडल अमेज के प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किए जाएंगे.
रिपोर्ट्स के अनुसार, आगामी होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी में होंडा आरएस कॉन्सेप्ट वाले स्टाइलिंग बिट्स, फीचर्स और पावरट्रेन देखने को मिल सकते हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, होंडा आरएस कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन-रेडी वर्जन अगस्त में 2022 जीआईआईएएस ऑटो शो में डेब्यू कर सकता है.
मॉडल में 1.5L i-VTEC पेट्रोल इंजन हो सकता है. यह वही इंजन होगा, जो कंपनी की सिटी सेडान में है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी को नए सिटी हाइब्रिड वाले स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ भी पेश किया जा सकता है.
वहीं, दूसरे मॉडल में एटकिसन साइकिल 1.5L, 4-सिलेंडर इंजन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर्स दी जा सकती हैं. नई होंडा एसयूवी की कुल लंबाई लगभग 4.3 मीटर होगी.
कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह, फाइनल प्रोडक्शन वर्जन में नई डिज़ाइन की ग्रिल, एंगुलर रैपराउंड हेडलैंप, वाइड एयरडैम के साथ नए डिज़ाइन के बम्पर, स्किड प्लेट और वर्टिकल पोजिशन वाले फॉग लैंप होने की संभावना है.
इसमें कूपे-एसयूवी जैसे स्टांस के साथ टेपरिंग रूफलाइन भी मिल सकती है.
नई होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी 2024 की शुरुआत में हमारी सड़कों पर आ सकती है. अफवाह यह है कि जापानी ऑटोमेकर अपनी आगामी मध्यम आकार की एसयूवी को थ्री-रो मॉडल में लाने की योजना बना रही है.
मॉडल को 6 और 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश किया जा सकता है. इसके नई पीढ़ी के होंडा बीआर-वी आर्किटेक्चर पर आधारित होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें
- पंजाब में AAP की इस MLA ने किया ऐसा काम, सोशल मीडिया पर लोगों ने सुनाई खरी-खरी
- ये सेलिब्रिटी भी है Bishnoi Gang के निशाने पर
- Lawrence ने उगले Moosewala Murder की प्लानिंग से जुड़े ये राज
- जालंधर के Auto Dealer को आए फिरौती के लिए फोन, बोले-मैगज़ीन तैयार है तेरे लई, तेरे दीमाग में खाली कर देंगे
- अपनी ‘बल्ले-बल्ले’ के लिए AAP सरकार ने एक माह में खर्चे इतने करोड़ रूपए
- पंजाब में भी Agneepath का विरोध, उग्र प्रदर्शन, Railway Station पर तोड़फोड़
- पंजाब : दो गुटों में अंधाधुंध फायरिंग, जिम मालिक की मौत
- घर की छत गिरी, दुधमुंही बच्ची समेत दो की मौत, 4 घायल
- लुधियाना से Kidnap Car Dealer जालंधर के इस इलाके से मिला, 4 किडनैपर Arrest
- पंजाब में AAP सरकार का बड़ा एक्शन, कांग्रेस के पूर्व MLA इस मामले में Arrest
- इस गंदे काम में मशहूर पंजाबी सिंगर चमकीला का बेटा Arrest