Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (hollywood actor batman val kilmer is no more) हॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आ रही है. ‘बैटमैन’ जैसी फिल्म से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले मशहूर एक्टर वैल किल्मर का निधन हो गया है.

उन्होंने ‘टॉप गन’ जैसी मशहूर फिल्मों में भी काम किया था. 65 साल की उम्र में एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है.

उनके निधन की खबर से उनके परिवार के साथ-साथ फैंस को भी बड़ा झटका लगा है.

वैल किल्मर हॉलीवुड के एक शानदार अभिनेता थे. उन्होंने करीब चार दशक पहले अपने फिल्मी करियर का आगाज किया था और कई शानदार फिल्में दी थी.

हालांकि अब वो इस दुनिया में नहीं है. बताया जा रहा है कि एक्टर का निधन निमोनिया के चलते हुआ है. एक्टर की बेटी ने उनके निधन की पुष्टि की है.

बेटी ने की विल्मर के निधन की पुष्टि

वैल किल्मर का निधन मंगलवार, 1 अप्रैल को हुआ है. उनके निधन की पुष्टि उनकी बेटी मर्सिडीज किल्मर ने की.

उन्होंने एसोसिएटेड प्रेस को ई-मेल भेजा है. इसमें मर्सिडीज ने बताया कि उनके पिता का निधन 1 अप्रैल की रात को लॉस एंजेलिस में हो गया. 65 साल की उम्र में एक्टर ने अंतिम सांस ली.

2014 में गले के कैंसर का पता चला

वैल किल्मर की बेटी ने पिता के निधन की पुष्टि करने के साथ ही ये जानकारी भी दी कि उनके पिता को गले का कैंसर भी हो गया था.

साल 2014 में उन्हें अपनी इस बीमारी के बारे में पता चला था. लेकिन वो इससे पूरी तरह ठीक हो गए थे. उनका निधन निमोनिया जैसी बीमारी के कारण हुआ.

‘टॉप गन’ और ‘बैटमैन’ से मिली खास पहचान

किल्मर का जन्म अमेरिका के लॉस एंजेलिस में 31 दिसंबर 1959 को हुआ था. वैल ने करीब 25 साल की उम्र में अपने फिल्मी करियर का आगाज किया था.

साल 1984 में आई ‘टॉप सीक्रेट’ उनकी पहली फिल्म थी. जिसमें वो निक रिवर्स के किरदार में थे.

40 साल लंबे करियर में वैल ने कई फिल्मों में काम किया.

उनकी बेहतरीन फिल्मों में ‘बैटमैन फॉरएवर’, ‘विलो’, ‘टॉप गन’, ‘द सेंट’, ‘रियल जीनियस’, ‘द डोर्स’ और ‘हीट’ शामिल है.

अभिनय करने के अलावा किल्मर ने ‘द प्रिंस ऑफ इजिप्ट’ सहित कई एनिमेटेड फिल्मों में अपनी आवाज का जादू भी चलाया था

———————————————————-

चलते शो में अनिरूद्ध कौशल से भिड़ गए ‘जॉनी और जोजो’- खूब हुई ‘तल्खी’, देखें वीडियो

—————————————————

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1