Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग कंप्यूटर साइंस एवं आईटी की ओर से इंटरनेशनल प्रोग्रामर डे का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में प्रोग्रामिंग स्किलस, तकनीकी ज्ञान और क्रिएटिविटी को बढ़ावा देना था।

कंप्यूटिंग के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभागियों की दक्षता का परीक्षण करने के लिए विभिन्न तकनीकी
प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इन प्रतियोगिताओं में वेब डेवलपमेंट (एचटीएमएल तथा जावा स्क्रिप्ट), प्रोग्रामिंग इन सी/सी++/पॉयथान तथा ऑफिस ऑटोमेशन यूजिंग एमएस वर्ड शामिल थे।

छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने नवीन विचारों और तकनीकी दक्षता का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिताओं के विजेता रहे – वेब डेवलपमेंट प्रतियोगिता में टिया और कोमलप्रीत (बीसीए सेमेस्टर 5) – प्रथम स्थान, ऑफिस ऑटोमेशन में रेणु और कविता (बीसीए सेमेस्टर 1) – प्रथम स्थान,  /सी++/पॉयथान प्रोग्रामिंग में बीएससी आई.टी. सेमेस्टर 3 की मन्नत और ऋषिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिताओं के निर्णायकगण में श्री जगजीत भाटिया, सुश्री सोनिया महेन्द्रू, श्री गुल्लागांग, डॉ.  विंदर जिंदल, श्री गुरमीत सिंह और श्री प्रदीप शामिल रहे।

प्रोग्राम कोआर्डिनेटर विभागाध्यक्षा डॉ. संगीता अरोड़ा और कंप्यूटर क्लब के प्रभारी डॉ. अनिल भसीन थे। प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) प्रो. अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभाग के प्रयास की सराहना की।

उन्होंने आज के डिजिटल युग में प्रोग्रामिंग और तकनीकी ज्ञान के महत्व के बारे में जानकारी भी दी।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel