तलवंडी साबो व रामां में स्किल डेवल्पमेंट सेंटरों पर कोर्स पूरा करने वाले युवाओं को बांटे सर्टीफिकेट

Prabhat Times

Bathinda बठिंडा। (HMEL made youth self-reliant) एचएमईएल युवाओं को स्किल डेवल्पमेंट टरेनिंग देकर स्वरोजगार के काबिल बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।

नेशनल स्किल डेवल्पमेंट कारपोरेशन के साथ संयुक्त अनुबंध के अनुसार रामां मंडी व तलवंडी साबो में चलाए जा रहे स्किल डेवल्पमेंट केंद्रों पर 460 युवाओं को विभिन्न प्रकार के स्किल डेवल्पमेंट कोर्स करवाने के बाद सोमवार को सर्टीफिकेट बांटे गए।

इस अवसर पर एचएमईएल के सीएसआर के डीजीएम विश्वमोहन प्रसाद, अभिशेक राय, डीएम सीएसआर व एनएसडीसी के डीजीएम भरत सिंह विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

समागम के दौरान उन्होंने बताया कि इन स्किल डेवल्मेंट केंद्रों पर तीन से साढे तीन महीने चलने वाले विभिन्न कोर्स में 460 युवाओं को टरेनिंग दी गई थी।

इसमें 180 युवाओं को अकाउंटस एग्जीक्यूटिव, 60 युवाओं को बैकिंग तकनीशियल-ऑपरेटिव, 60 युवाओं को सिलाई मशील ऑपरेटर व 60 युवतियों को असिस्टेंट ब्यूटी थरैपिस्ट के कोर्स करवाए गए।

इनमें से 285 को टरेनिंग के बाद रोजगार भी मिल चुका है।

इसके अलावा रामां मंडी में चलाए जा रहे ट्रेनिंग सेंटर में 100 युवाओं को आईलेटस की कोचिंग दी गई, तांकि वह इंग्लिश विषय में निपुन्न होकर उच्च शिक्षा व रोजगार के लिए आगे बढ पाएं।

एचएमईएल की तरफ से गुरू गोबिंद सिंह रिफाइनरी के आसपाास के इलाके के युवाओं को स्किल डवेल्पमेंट के जरिए रोजगार के काबिल बनाने के प्रयास काफी समय से चल रहे हैं।

इसके तहत नेशनल स्किल डेवल्मेंट कारपोरेशन के साथ अनुबंध किया गया है।

इसके माध्यम से रामां मंडी व तलवंडी साबो में टरेनिंग सेंटर चलाए जाते है।

यहां पर युवाओं को विभिन्न प्रकार के कोर्स निशुल्क करवाए जाते हैं, ताकि वह आगे जाकर अपना रोजागर कमा सकें।

 

———————————————————-

जालंधर के पठानकोट चौक में फायरिंग, देखों वीडियो

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1