Prabhat Times

Hisar हिसार(hisar kisan andolan farmers protest khanauri border) हरियाणा के हिसार के खेड़ी चौपटा गांव में किसानों और पुलिस के बीच टकराव हो गया है।

खनौरी बॉर्डर पर जा रहे किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले छोड़े और बाद में लाठी चार्ज करना पड़ा।

प्रारंभिक सूचना यही है कि पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए उनके ट्रैक्टरों की हवा निकाल दी।

किसान इससे भड़क गए और पथराव शुरू कर दिया। पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़ फोड़ की गई। पुलिस चौकी में भी पथराव किया गया है।

मिर्चपुर सीएचसी में पहुंचे 30 घायल पुलिस कर्मी

इस बीच हिसार के डीसी उत्तम सिंह ने खेड़ी चौपटा पहुंच कर हालात का जायजा लिया। किसानों ने एक कमेटी बनाई है।

कमेटी सुबह मीटिंग कर आंदोलन की आगामी रूप रेखा तैयार करेगी। इस बीच पुलिस मौके पर अलर्ट रखी गई है।

इस बीच मिर्चपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नारनौंद के डीएसपी राज सिंह समेत 30 के करीब पुलिस कर्मियों का मेडिकल कराया गया है।

एक सिपाही के सिर में 4 टांके लगे हैं। कुछ पुलिस वालों को हिसार के लिए रेफर किया गया है।

बता दें कि नारनौंद के पास खेड़ी चौपटा गांव में किसानों का 18 फरवरी से पड़ाव चल रहा था।

किसानों ने आज ऐलान किया था कि 2 बजे तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो, इसके बाद वे खनौरी बॉर्डर पर कूच करेंगे।

इसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। यहां हालात सुबह से ही तनाव पूर्ण चल रहे थे।

किसान आगे बढ़े तो पुलिस आगे आ गई। इसके बाद नौबत टकराव की आ गई।

24 पुलिस कर्मी घायल, 16 वाहनों में तोड़फोड़

जानकारी मिल रही है कि बवाल में डीएसपी रविंद्र सांगवान समेत 24 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं।

15 किसान हिरासत में लिए गए हैं। पुलिस की 3 बसें, फायर बिग्रेड, डीएसपी गाड़ी, सीआईए गाड़ी समेत 16 वाहन तोड़े गए हैं।

किसानों को तीतर बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के 15 से 20 गोले दागने पड़े हैं।

घायल पुलिस वालों को हांसी के अस्पताल में ले जाया जा रहा है। फिलहाल कितने किसान घायल हैं, इसका आंकड़ा नहीं मिल पाया है।

किसान नेता बोले- बर्बरता से भांजी लाठियां

किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर नंबरदार ने बताया कि पुलिस द्वारा किसानों पर बर्बरता पूर्वक लाठियां भांजी गई। आंसू गैस छोड़ी गई।

उनके ट्रैक्टरों के टायरों में किलें ठोकी गई हैं। 20 के करीब किसान पुलिस की लाठियों से घायल हुए हैं। पुलिस ने 25 से 30 किसान हिरासत में लिए हैं।

2 डीएसपी, एसएचओ और किसान घायल

किसानों व पुलिस में हुए टकराव के बाद दोनों तरफ से ही चोटें लगने की बातें सामने आयी हैं।

नारनौंद थाना एसएचओ चंद्रभान भी घायल हुए हैं। उनको हांसी के अस्पताल में लाया गया है।

मौके पर भारी पुलिस फोर्स भेजी गई है। इसके साथ ही डीएसपी रविंद्र सांगवान व डीएसपी राज सिंह के भी पथराव में घायल होने की सूचना मिल रही है।

एसपी मौके पर पहुंचे, तनातनी जारी

इस बीच हिसार एसपी मकसूद अहमद मौके पर पहुंचे हैं। दोनों तरफ से तनाव की स्थिति बनी है। एसडीएम प्रवीण कुमार भी यहां पर हैं।

किसान नेता सुरेश कौथ समेत कई किसान नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लेने की सूचना मिल रही है। फिलहाल पुलिस ओर किसान आमने सामने डटे हैं।

———————————————————————

खबर ये भी हैं…

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1