Prabhat Times

जालंधर। (Hindu Samaj united against open liquor contracts near Shri Devi Talab Temple) धार्मिक स्थलों व शिक्षण संस्थानों के आसपास खुले शराब ठेके बंद करवाने के लिए हिंदू समाज ने अभियान छेड़ दिया है।

शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर के पास खुले शराब ठेके के खिलाफ आज प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर ठेके बंद करवाने की मांग की गई।

हिंदू समाज के कड़े विरोध के चलते शक्ति पीठ श्री देवी तालाब मंदिर रोड़ पर खुला गया शराब ठेका आज दोपहर बाद बंद कर दिया गया।

हिंदू समाज ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर मांग की है कि इस रोड़ पर खुले और शराब ठेके और अहाते भी बंद करवाए जाएं।

बता दें कि कुछ दिन पहले प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर रोड़ पर शऱाब का ठेका खोल दिया गया। शराब ठेकेदारो की इस कार्रवाई का हिंदू समाज द्वारा तीखा विरोध जताया गया।

श्री देवी तालाब मंदिर के महासचिव श्री राजेश विज, पूर्व सीपीएस केडी भंडारी, किशन लाल शर्मा द्वारा बीते दिन भी मीटिंग करके प्रशासन को शराब ठेके बंद करवाने के लिए चेतावनी दी थी।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत श्री राजेश विज, पूर्व सीपीएस केडी भंडारी, किशन लाल शर्मा, संत समाज से महन्त वंसी दास जी अरुण बजाज, सुनील सहगल, रमेश शर्मा, राघव सहगल, डॉक्टर विनीत, राकेश सोनू, हैप्पी जी के साथ हिंदू समाज के कई लोग एकत्र हुए।

प्राचीन धार्मिक स्थलों के आसपास खुले शराब ठेके बंद करवाने को लेकर ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा गया।

ज्ञापन सौंपने के पश्चात श्री राजेश विज, पूर्व सीपीएस किशन देव भंडारी, किशन लाल शर्मा ने कहा कि बहुत ही शर्मनाक तथ्य है कि प्राचीन धार्मिक स्थलों व शिक्षा केंद्रों के आसपास शराब ठेके खोले जा रहे हैं।

हिंदू समाज के नेताओं ने कहा कि एक्साईज़ पॉलिसी में स्पष्ट रहता है कि किसी भी धार्मिक स्थल या शिक्षा केंद्र के 50 मीटर के दायरे में शराब ठेका या अहाता नहीं खुल सकता। लेकिन नियमों का ताक पर रख कर ये शराब ठेके खोले जा रहे हैं।

श्री राजेश विज, किशन देव भंडारी ने बताया कि टांडा रोड़ पर प्रसिद्ध शक्ति पीठ श्री देवी तालाब मंदिर के साथ साथ, एपीजे स्कूल, प्राचीन सत्य नारायण मंदिर, हनुमान चौक में बजरंग बली जी का मंदिर तथा उसके पास ही गुरूद्वारा साहिब, गौ शाला, दोआबा कालेज है।

हिदू समाज के नेताओं ने बताया कि टांडा रोड़ के अतिरिक्त दोमोरिया पुल के निकट श्री शिव मंदिर के पास भी शराब ठेके खोले गए हैं।

हैरानीजनक बात ये है कि आखिर इस मार्ग पर शराब ठेका खोलने की इजाजत कैसे दे दी गई। हिंदू समाज के नेताओं ने आशंका जताई कि ये सब कुछ सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। कुछ लोगों द्वारा सनातन धर्म को बदनाम करके माहौल खराब करने की कोशश की जा रही है।

श्री राजेश विज, किशन देव भंडारी, किशन लाल शर्मा व हिंदू समाज ने जिला प्रशासन से मांग की है कि सिर्फ श्री देवी तालाब मंदिर के आसपास ही नहीं बल्कि जालंधर या फिर पंजाब भर में किसी भी धार्मिक स्थल या शिक्षण संस्थान के आसपास नियमों के विपरीत शराब ठेका या अहाता खोला गया है, उसे बंद करवाया जाए।

बौखलाए शराब ठेकेदार, ठेका किया बंद

हिंदू समाज के त्वरित व कड़े एक्शन के चलते शराब ठेकेदार बौखला गए। आज सुबह जब हिंदू समाज के लोग इकट्ठे होकर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देने गए तो दूसरी तरफ शराब ठेकेदार द्वारा खुद ही सारा सामान ठेके से हटा कर लोड करके कहीं और ले जाया गया और ठेके वाली जगह खाली कर दी गई।

व्हाटसएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1