Prabhat Times
Kapurthala कपूरथला। हिन्दू जागरण मंच की एक विशेष बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश खुराना की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मंच की गतिविधियों व भविष्य में किए जाने वाले कार्यों को लेकर विचार विमर्श किया गया।
महेश कुमार ने कहा कि त्योहारों का सीजन चल रहा है। ऐसे में लोग जमकर खरीदारी कर रही है। बाजारों में खूब चहल पहल है। वहीं लुटेरे भी पूरी तरह से सरगर्म हुए पड़े है।
लुटेरे रास्ते में चलते लोगों को अपनी लूट का शिकार बना रहे है। वह महिलाओं के गले से चेन, कानों से बालिया व मोबाइल फोन छीनने जैसी घटनाओं को अंजाम देते है।
वहीं भीड़भाड़ वाले बाजारों में लुटेरे बड़ी चतुराई से लोगों की जेब से पर्स व उनके मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर देते है।
इसलिए लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए।
मंच के राष्ट्रीय महासचिव अर्जुन सिंह ने कहा कि त्योहारों को लेकर इस समय लोग काफी सज कर बाजारों में खरीदारी करने पहुंच रहे है।
वहीं कुछ लोग बाहरी शहरों व राज्यों से अपने रिश्तेदारों के पास त्योहार मनाने आए हुए है।
लोग बाजारों में महंगी से महंगी वस्तुओं की खरीदारी कर रहे है। ऐसे में लोगों को डर लगा रहता है कि लटेरे रास्ते में कहीं उन्हें लूट न लें।
उन्होंने एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा से मांग की है कि त्योहारों को लेकर शहर में पुलिस की चेकिंग व गश्त बढ़ाई जाए।
शहर के सभी एंट्री प्वाइंटों पर पुलिस बल तैनात किए जाए, बाजारों में सिविल ड्रेस में पुलिस मुलाजिम तैनात किए जाए।
ताकि शरारती तत्वों व लुटेरें किस्म के लोगों पर नजर रखी जा सके और लोगों की सुरक्षा को यकीनी बनाया जा सके।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- मान सरकार का शिक्षा में क्रांतिकारी योगदान : शिक्षकों के सम्मान और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए नया अध्याय शुरू
- MP में 16 बच्चों की मौत के बाद पंजाब सरकार का सख्त आदेश, तुरंत प्रभाव से बैन की ये दवा
- ईज़ी रजिस्ट्री’ प्रणाली नए युग की शुरुआत : लोगों को पारदर्शी, भ्रष्टाचार-मुक्त तरीके से और डोर-स्टेप डिलीवरी के माध्यम से मिल रही हैं जायदाद रजिस्ट्रेशन सेवाएँ
- पंजाब की तरक्की में सहयोग की बजाय पंजाब के दुश्मनों वाली भूमिका निभा रहा है विपक्ष-मुख्यमंत्री
- पंजाब सरकार की उपलब्धि : पहले 6 महीनों में 22.35% GST वृद्धि, राष्ट्रीय औसत से कई गुना आगे
- पंजाब के विकास सफर शुरू! CM मान ने 19,000 किलोमीटर सड़कों से गाँवों को दिया ‘विकास का हाईवे’
- DGP ने पुलिस फोर्स को गैंगस्टरों, तस्करों पर सख्ती के दिए निर्देश
- पंजाब के इस शहर में भी रूकेगी फास्ट ट्रेन Vande Bharat
- कनाडा जाना है… अभी करना होगा लंबा इंतज़ार, जानें वजह
——————————————————-
————————————–