होशियारपुर। (heroine) तस्करी के 8 केसों में सजायाफ्ता जसबीर कौर उर्फ फौजन को जिला होशियारपुर की पुलिस ने फिर गिरफ्तार किया है।
आरोपी महिला तस्कर से पुलिस ने करोड़ों की हैरोईन तथा 11 लाख 40 हज़ार रूपए की ड्रग मनी व एक्टिवा स्कूटर बरामद किया है।
जिला होशियारपुर के एस.एस.पी. नवजोत माहल ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा चलाई जा रही नशा विरोधी मुहिम के अंर्तगत डी.एस.पी. तुषार गुप्ता के नेतृत्व में थाना चब्बेवाल के एस.एच.ओ. सुरजीत सिंह द्वारा अड्डा जैतपुर के निकट से महिला जसबीर कौर उर्फ फौजण वासी लंगेरी, माहलपुर को गिरफ्तार किया।
आरोपी महिला से 300 ग्राम हैरोईन, 10 लाख रूपए तथा बाद में घर से 100 ग्राम हैरोईन तथा 1.40 लाख रूपए बरामद किए गए।
एस.एस.पी. नवजोत माहल ने बताया कि गिरफ्तार महिला जसबीर कौर उर्फ फौजन साल 2003 से तस्करी का धंधा कर रही है।
उसके खिलाफ चूरा पोस्त, हैरोईन सहित नशीले पदार्थों की तस्करी के 11 केस दर्ज हैं जबकि एक केस पुलिस टीम पर हमला करने का दर्ज हैं।
एस.एस.पी. माहल ने बताया कि जसबीर कौर करीब 7 केसों में सजा हो चुकी है। सजा पर लौटने के पश्चात ये फिर तस्करी के धंधे में जुट जाती है।
एस.एस.पी. नवजोत माहल ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
एक सवाल के जवाब में एस.एस.पी. ने बताया कि महिला की प्रोपर्टी की जांच की जाएगी। ड्रग कारोबार से बनाई गई प्रोपर्टी अटैच करवाई जाएगी।