Prabhat Times
जालंधर। (Heroin Smuggler Arrested by Commissionerate Jalandhar Police) सी.एम. भगवंत मान के जालंधर दौरे से पहले कमिश्नरेट जालंधर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
कमिश्नरेट के सी.आई.ए. स्टाफ की टीम में फरीदकोट से जालंधर आए हैरोईन तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 1 किलो हैरोईन बरामद की गई है।
पुलिस कमिश्नर गुरशरण संधू ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशों पर चलाई जा रही नशा विरोधी मुहिम के अंर्तगत एडीसीपी जगजीत सरोआ, एसीपी परमजीत सिंह के नेतृत्व में सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज अशोक कुमार, ए.एस.आई. जगदीश कुमार द्वारा हैरोईन तस्कर गगनदीप सिंह वासी फरीदकोट को गिरफ्तार किया गया।
एसीपी की मौजूदगी में आरोपी की तलाशी के दौरान 1 किलो हैरोईन बरामद हुई। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ होशियारपुर में भी हैरोइन तस्करी के आरोप में केस दर्ज है।
आरोपी से पूछताछ के लिए रिमांड लिया जा रहा है। जांच की जाएगी कि गगनदीप सिंह कहां से हैरोईन लाता और किन तस्करों को सप्लाई करता था।
खबरें ये भी हैं….
- जालंधर में बेअंत सिंह की प्रतिमा और CM Mann के बोर्ड पर लिखे ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे
- सिर्फ इतने सैकेंड में जमींदोज़ हो जाएगा Twin Towers
- Sonali Phogat केस में सामने आया तांत्रिक क्नैक्शन
- ‘Prabhat Times’ की खबर पर मुहर – इस वजह से हुआ था Pearl Hospital की नर्स का कत्ल
- जालंधर के पर्ल अस्पताल में हुई नर्स की हत्या की वारदात ट्रेस