Prabhat Times
चंडीगढ़: तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार द्वारा दी गई छूट में भी लोग नियमों की परवाह नहीं कर रहे हैं। लेकिन अब पंजाब सरकार द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निबटने का फैसला किया है। पंजाब सरकार ने फैसला लिया है कि नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना ठोका जाए। कैप्टन सरकार ने वीरवार को इस संबंधी नए आदेश जारी किए हैं।आदेशों के मुताबिक होम क्वारंटाइन की उल्लंघना करने पर अब 5 हजार, होटल-रेस्तरां पर सोशल डिस्टेंसिंग नियम के उल्लंघन पर 5 हजार, सामाजिक समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का नियम तोड़ने पर 10 हजार, दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने पर 2 हजार, बसों और कारों में नियम तोड़ने वालों पर 3 हजार और 2 हजार रुपए का चालान किया जाएगा।