Prabhat Times
चंडीगढ़। (HDFC bank increases mclr on loans by up to10 basis points) HDFC के ग्राहकों के लिए तगड़े झटके वाली खबर है. देश के नंबर एक निजी बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने सभी तरह के लोन्स पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है.
बैंक की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, एचडीएफसी बैंक ने सभी लोन टेन्योर्स (Loan tenures) के लिए अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 5-10 बेसिस पॉइंट्स (बीपीएस) की बढ़ोतरी की है.
HDFC के ग्राहकों को तगड़ा झटका
यह बढ़ोतरी 8 अगस्त 2022 से लागू हो गई है. आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा रेपो रेट में 50 आधार अंक (0.50 फीसदी) की बढ़ोतरी की घोषणा के बाद बैंक ने यह फैसला लिया है.
अगस्त में RBI की MPC की बैठक में महंगाई को नियंत्रित करने के उद्देश्य से ऐसा फैसला लिया गया था.
आरबीआई ने बढ़ाया रेपो रेट
गौरतलब है कि केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने शुक्रवार, 5 अगस्त को मौद्रिक नीति समिति की बैठक (RBI MPC Meeting Today) के नतीजे बताते हुए रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी (Repo Rate Hike) का ऐलान किया.
इस बढ़ोतरी के बाद रेपो रेट बढ़कर 5.40 फीसदी हो गया. आपको बता दें कि आरबीआई ने इस साल लगातार तीसरी बार रेपो रेट में वृद्धि की है.
साल में अब तक 3 बार बढ़ा रेपो रेट
इससे पहले आरबीआई ने मई 2022 में अचानक रेपो रेट को 0.50 फीसदी बढ़ा दिया था. फिर इसके बाद जून 2022 की एमपीसी बैठक में रेपो रेट में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी.
इस तरह मई से अब तक रेपो रेट में कुल 1.40 फीसदी का इजाफा हो चुका है. इस बढ़ोतरी के साथ ही आपके होम लोन (Home Loan), कार लोन (Car Loan) और पर्सनल लोन (Personal Loan) यानी बैंक से लिए जाने वाले सभी तरह के कर्ज महंगे हो जाएंगे.
खबरें ये भी हैं….
- पंजाब में किसानों का बड़ा ऐलान, सोमवार से नैशनल हाईवे फिर बंद
- आ गई Royal Enfield की सबसे हल्की और स्टाइलिश Bike
- जालंधर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपिअनशिप में डा. रत्न शर्मा, रिशू झांजी ने लहराया जीत का परचम
- इंतज़ार खत्म! इस दिन होगा Bigg Boss 16 शो का ग्रैंड प्रीमियर
- RBI ने दिया आम आदमी को महंगाई का झटका
- Jio यूजर्स के लिए गुड न्यूज़! इस दिन शुरू होगी Jio की ये खास सर्विस
- UCO Bank में दिन दिहाड़े डकैती, गन प्वाईंट पर लाखों रूपए और गहने लूट ले गए लुटेरे
- Canada पुलिस ने जारी की 11 Gangsters की लिस्ट, 9 गैंगस्टर पंजाबी
- पंजाब के इस जिला में पुलिस चौकी पर हमला, तस्कर को छुड़ा ले गए लोग
- अमेरिकी हमले में मारा गया अलकायदा सरगना अल-जवाहिरी