Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (haryana vidhan sabha election aap announces 5 gurantee) हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है।

आप पार्टी द्वारा हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया जा चुका है।

आम आदमी पार्टी द्वारा हरियाणा के लोगों को केजरीवाल की 5 गारंटीयां दी है।

ये हैं गारंटीयां

पहली गारंटी : मुफ्त और 24 घंटे बिजली

  • दिल्ली और पंजाब की तरह पुराने घरेलू सारे बकाया बिल माफ किए जाएंगे।

  • पावर कट बंद होंगे, दिल्ली और पंजाब की तरह 24 घंटे बिजली का इंतजाम किया जाएगा।

दूसरी गारंटी : सबको अच्छा और फ्री इलाज

  • दिल्ली और पंजाब की तरह हर गांव और शहरों के हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे।

  • सभी सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प किया आएगा और नए सरकारी अस्पताल बनाए जाएंगे।

  • हर हरियाणवी का पूरा इलाज मुफ्त होगा चाहे बीमारी छोटी हो या बड़ी। सभी टेस्ट, दवाइयां, ऑपरेशन और इलाज सब फ्री होगा। इससे लोगों के काफी पैसे बचेंगे और महंगाई से काफी राहत मिलेगी।

तीसरी गारंटी –  अच्छी, बेहतरीन और फ्री शिक्षा

  • दिल्ली और पंजाब की तरह शिक्षा माफिया का खात्मा करेंगे।

  • सरकारी स्कूलों को इतना अच्छा बनाएंगे कि आप अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूलों में भर्ती करवाओगे।

  • प्राइवेट स्कूलों की गुंडागर्दी भी बंद करेंगे, प्राइवेट स्कूलों को नाजायज फीस बढ़ाने से रोका जाएगा।

चौथी गारंटी : सभी माताओं-बहनों को हर महीने 1000

  • सभी माताओं-बहनों को हर महीने। हज़ार रुपये देंगे।

पांचवी गारंटी : हर युवा को रोज़गार

  • हर बेरोज़गार युवा के लिए रोज़गार का इंतजाम करेंगे।

  • पंजाब में मात्र 2 साल में 45,000 सरकारी नौकरियां और 3 लाख से ज्यादा लोगों के प्राइवेट रोज़गार, दिल्ली में 2.5 लाख सरकारी नौकरियों और 12 लाख से ज्यादा लोगों के प्राइवेट रोज़गार का इंतजाम किया।

हरियाणा आप के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि 45 बार से ज्यादा पेपर लीक हो गए, केवल पर्ची-खर्ची का खेल चल रहा है।

40-40 गोलियां चलाकर फिरौती मांगी जाती है, व्यापारी डर के साए में जी रहे हैं।

वहीं हरियाणा को जंगलराज बनाकर भाजपा की सरकार ने रख दिया है।

हरियाणा भर में एक के बाद एक गैंगस्टर्स फिरौतियां मांग रहे हैं।

आम आदमी पार्टी ने पूरा की पूरा बाजार बंद करके हड़ताल किया, परंतु सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही।

भाजपा पर निशाना साधते हुआ सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा की नसल और फसल को बर्बाद करने का काम भाजपा सरकार ने किया है।

केजरीवाल ने और भगवंत मान ने दिल्ली और पंजाब में शिक्षा क्रांति लाई है।

साथ ही सरकारी स्कूल के शिक्षकों को सिंगापुर से ट्रेनिंग दिलवाई है।

हरियाणा, पंजाब और दिल्ली शिक्षित होंगे, तो देश विकसित होगा।

सुशील गुप्ता ने सुनीता केजरीवाल का आभार जताया है।

साथ ही केजरीवाल की गारंटी देने को लेकर सुनीता का आभार भी जताया।

हर युवक को रोजगार देने की गारंटी दी है।

हर युवक को शिक्षित बनाने की गारंटी, उन्होंने कहा कि आप ने हर पार्टी को हरियाणा के अंदर मौका दिया है, एक मौका हरियाणा के लाल केजरीवाल को भी दें।

केजरीवाल ने कहा था कि हमने काम किया हो तो तभी वोट देना, देश भर में ऐसा कोई नेता नहीं है।

सुनीता केजरीवाल पहली बार सार्वजनिक तौर पर हरियाणा में हमारे बीच आईं हैं, ये हमारे लिए गर्व की बात है।

हम गांव-गांव गली-गली जाएंगे, हरियाणा के अंदर अरविंद केजरीवाल को लेकर आएंगे।

——————————————————–

मोहिन्द्र भगत ने ली विधायक पद की शपथ, सीएम भगवंत ने खिलाए लड्डू, देखें वीडियो

———————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1