Prabhat Times
जालंधर। (harchand singh barsat appeals to the public to vote) जालंधर उपचुनाव प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए आप पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने जालंधर के लोगों से 10 मई को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की और विपक्ष द्वारा बूथ कैप्चरिंग के आरोपों को बकवास करार दिया। इस मौके पर उनके साथ आप के नेता महिंदर भगत और जालंधर से लाल भगत मौजूद रहे।
अपने संबोधन में हरचंद बरसट ने कहा कि वोट देना हर नागरिक का अधिकार है और अगर कोई यह सोचता है कि उसके एक वोट से कोई फर्क नहीं पड़ता तो यह उसकी गलती है। उन्होंने कहा कि एक-एक वोट कीमती है। लोकतंत्र में वोट से ही क्रांति लाई जा सकती है।
इस मौके पर उन्होंने विपक्षी दलों द्वारा लगाए जा रहे बूथ कैप्चरिंग के आरोपों का भी खंडन किया और कहा कि विरोधी पार्टियां अपनी हार देख अब झूठे प्रचार का सहारा ले रही है। जबकि आम आदमी पार्टी हमेशा निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव में भरोसा करती है।
बरसट ने कहा कि विपक्षी दलों के पास कोई वास्तविक मुद्दा नहीं है इसलिए वे झूठे प्रचार का सहारा ले रहे हैं। जबकि हम लोगों से पिछले एक साल के दौरान मान सरकार द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर वोट मांग रहे हैं।
उन्होंने पिछले एक वर्ष के दौरान पंजाब के नौजवानों को दी गई 30,000 नौकरियां, 300 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली, किसानों को फसलों का उचित मुआवजा, 584 मोहल्ला क्लीनिक, मेडिकल कॉलेज और ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ सहित शहीदों के परिवार को एक करोड़ की अनुग्रह राशि का उल्लेख किया।
अंत में हरचंद बरसट ने जालंधर की जनता के साथ-साथ सभी दलों और नेताओं की आवाज लोगों तक पहुंचाने के लिए दिन-रात काम करने वाले पत्रकार समुदाय और मीडिया संगठनों का धन्यवाद किया और लोगों से वोट देने के अपने अधिकार का जिम्मेदारी से उपयोग करने का आग्रह किया।
व्हाटसएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- सहमी-सहमी है AAP सरकार, Congress ‘ओवर कोंफीडैंट’, BJP ‘वॉचिंग मोड’ पर और SAD-BSP कर सकती है बड़ा उल्टफेर
- गोल्डन टैंपल के पास हैरिटेज स्ट्रीट में दो दिन में दूसरा ब्लास्ट
- एयरफोर्स का MIG-21 क्रैश, इस गांव में घर पर गिरा फाइटर जैट, देखें वीडियो
- मंहगाई से राहत! सरसों और रिफाइंड की कीमतों में गिरावट, इतने रूपए सस्ता हुआ तेल
- बड़ा हादसा! जम्मू-कश्मीर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश