Prabhat Times
जालंधर। (Gymkhana Club Jalandhar Election 2021) जालंधर के जिमखाना क्लब के चुनाव 19 दिसंबर को होंगे। ये फैसला जिमखाना क्लब की ए.जी.एम. में लिया गया है। बता दें कि जिमखाना क्लब में कोरोना महामारी के चलते पिछले साल चुनाव नहीं हो पाए थे। जिस कारण कार्यकारिणी का कार्यकाल बढ़ा दिया गया था।
आज जिमखाना क्लब की ए.जी.एम. हुई। जिसमें कमिश्नर वीरेन्द्र कुमार मीना, डी.सी. घनश्याम थौरी, एस.डी.एम. और रिट्रिनिंग अधिकारी जयइंद्र सिंह के साथ साथ तरूण सिक्का, सौरभ खुल्लर, अमित कुकरेजा, एस.पी.एस. राजू विर्क, विपन झांजी, नितिन बहल, शालीन जोशी, एम.बी. बाली, सुमित शर्मा, अनू माट्टा, हरप्रीत गोल्डी, राजीव बांसल समेत क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
ए.जी.एम. से पहले संभावना जताई जा रही थी कि पिछले साल की बैलेंस शीट को लेकर सवाल उठ सकते हैं। लेकिन ए.जी.एम. में बैलेंस शीट को कोरम ने मंजूरी दे दी। ए.जी.एम. में फैसला लिया गया कि जिमखाना क्लब के चुनाव 19 दिसंबर को होंगे। ये चुनाव रिटर्निंग आफिसर एडीसी अमरजीत सिंह बैंस तथा ई.ओ. एस.डी.एम. जयईन्द्र सिंह की देख रेख में होंगे। चुनावों में उम्मीदवार 5 दिंसबर से 10 दिसंबर तक अपने नामांकण दाखिल कर सकेंगे। बता दें कि जिमखाना क्लब चुनाव 2021 मे 3778 सदस्य वोट के अधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
ए.जी.एम. में हुई तरूण सिक्का टीम का प्रशंसा
हालांकि ए.जी.एम. के काफी हंगामापूर्ण होने के आसार लग रहे थे, लेकिन सचिव तरूण सिक्का सौरभ खुल्लर, अमित कुकरेजा व अन्य टीम द्वारा पिछले समय के दौरान क्लब में किए गए विकास कार्यों की ए.जी.एम. में तारीफ हुई। एजीएम में तरूण सिक्का द्वारा विकास कार्यों की जानकारी दी गई, जबकि खंजाची अमित कुकरेजा द्वारा बैलेंस शीट पर ब्यौरा दिया गया। मीटिंग के दौरान पूर्व सदस्यों द्वारा एतराज भी उठाए गए और सुझाव भी दिए गए। लेकिन अंततः सभी चुनाव करवाने पर राज़ी हो गए। मीटिंग में सदस्यों द्वारा एतराज तो उठाए गए लेकिन कोविड महामारी के दौरान भी तरूण सिक्का, सौरभ खुल्लर, अमित कुकरेजा व अन्य टीम द्वारा किए गए कार्यों के लिए प्रशंसा भी की गई।
“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें
- यात्री ध्यान दें, अब बिना टिकट भी कर सकेंगे Train में सफर
- डीज़ल कारों को लेकर Maruti Suzuki का बड़ा ऐलान
- सरकार का बड़ा फैसला! इस दिन से शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
- Share Market धड़ाम, एक दिन में निवेशकों के डूबे इतने लाख करोड़
- पंजाब में केजरीवाल ने शिक्षकों के लिए किया बड़े ऐलान
- अरविंद केजरीवाल ने पंजाबी महिलाओं के लिए किया बड़ा ऐलान
- पंजाब की जनता को CM चन्नी एक और बड़ा तोहफा
- Airtel यूजर्स को तगड़ा झटका, मंहगे हुए रिचार्ज प्लान्स
- कमल पाल होंगे जालंधर के नए DPRO