Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (america trump imposes 25 percent extra tariff on india) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ लगा दिया है.
यह पहले लगाए गए 25 फीसदी टैरिफ से अलग होगा. इस तरह भारत पर अब 50 फीसदी टैरिफ होगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ लगा दिया है.
यह पहले लगाए गए 26 फीसदी टैरिफ से अलग होगा.
इस तरह भारत पर अब 51 फीसदी टैरिफ होगा.
ट्रंप ने उस आदेश पर भी सिग्नेचर कर दिए हैं और यह आदेश 27 अगस्त से लागू होगा.
ट्रंप प्रशासन का कहना है कि भारत ने अमेरिकी चेतावनियों के बावजूद रूस से कच्चे तेल की खरीद जारी रखी, यह हमारी भावना के खिलाफ है.
सबसे अहम बाद ट्रंप ने इसे अपनी नेशनल सिक्योरिटी से जोड़ दिया है. उनका कहना है कि भारत का रूस से तेल लेना रूस को युद्ध के लिए फाइनेंस करने जैसा है.
ट्रंप ने यह आदेश उस समय पर साइन किया, जब उनके पहले से घोषित टैरिफ लागू होने में सिर्फ 14 घंटे बचे थे.
इस आदेश के बाद भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले ज्यादातर सामान पर अब कुल 50% टैक्स देना होगा.
पहला टैरिफ 7 अगस्त से लागू हो जाएगा, जबकि यह नया 25% टैक्स 21 दिन बाद यानी 27 अगस्त 2025 से लागू होगा.
हालांकि कुछ सामान इस से छूटेंगे, जैसे वो सामान जो आदेश जारी होने से पहले जहाज पर लोड हो चुके हैं और अमेरिका के रास्ते में हैं.
आदेश में यह भी साफ किया गया है कि यह नया टैरिफ पहले से लग रहे किसी भी टैक्स या शुल्क के अलावा होगा.
हालांकि, अगर किसी पुराने अमेरिकी कानून के तहत पहले से कोई अलग व्यवस्था हो, तो वहां यह नया टैरिफ लागू नहीं होगा.
————————————————-
————————————–
ये भी पढ़ें
- शाहरूख खान ने जीता नैशनल अवार्ड, इस फिल्म की सफलता के लिए बने बेस्ट एक्टर
- एक दिन पहले BJP जॉइन करने वाले रणजीत गिल के ठिकानों पर विजिलेंस रेड
- मोबाइल, लैपटॉप, ज्वेलरी सस्ता हो जाएगा ये सब… भारत कर रहा है ये बड़ी डील