Prabhat Times

Muktsar मुक्तसर। (gurdwara sahib sarovar 2 brothers drowned) पंजाब के मुक्तसर जिले के हलका गिद्दड़बाहा में गुरुद्वारा साहिब के सरोवर में डूबने के कारण 2 सगे भाइयों की मौत हो गई।

इनके शव अगले दिन सरोवर से बरामद किए गए। मृत बच्चों के परिजनों का आरोप है कि यह किसी तरह की साजिश लगती है।

उन्होंने आशंका जताई है कि बच्चे सरोवर में नहाने उतरे होते तो उनके कपड़े उतरे होते, और चप्पल भी बाहर ही होतीं।

बच्चों का पेट भी नहीं फूला था। परिजनों की आशंका पर पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

मेला देखने गए थे दोनों बच्चे

मृत बच्चों की पहचान साहिल कुमार (10) और खुशप्रीत कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार के रूप में हुई है।

मृत बच्चों के चाचा पप्पू ने बताया उनके रविवार शाम को घर से बाहर मोहल्ले के बच्चों के साथ खेलने के लिए गए थे।

इसके बाद वे पास में ही मेला देखने गए। रात तक जब दोनों बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई।

पप्पू बताते हैं कि बच्चों की तलाश में परिजनों ने आसपास के बच्चों से पूछताछ की।

वे बच्चे भी साहिल और खुशप्रीत के साथ गए थे।

पूछताछ में उन बच्चों ने बताया कि दोनों भाई पास मौजूद एक पार्क में बैठे हैं।

जानकारी मिलने के बाद जब परिजन उन्हें पार्क में खोजने पहुंचे तो बच्चे वहां नहीं मिले।

बच्चों को 2 बार पार्क में खोजा, नहीं मिला सुराग

पप्पू ने बताया कि वापस आकर उन बच्चों से दोबारा पूछा गया तो उन बच्चों ने फिर से वही जवाब दिया।

परिजन फिर से पार्क में पहुंचे और फिर से अच्छी तरह बच्चों को खोजा, लेकिन बच्चे नहीं मिले।

इसके बाद बच्चों के गायब होने की सूचना रात को ही पुलिस को दी गई।

सूचना मिलने के बाद सोमवार सुबह पुलिस भी मौके पर पहुंची।

पुलिस ने भी पार्क में बच्चों को खोजा।

इसके बाद पुलिस पास ही मौजूद प्योरी फाटक पर स्थित गुरुद्वारा साहिब पातशाही 10वीं में भी बच्चों को खोजने पहुंची।

वहां मौजूद लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो एक व्यक्ति ने बताया कि 2 बच्चे यहां आए थे।

सरोवर में मिलीं लाशें

यह सूचना मिलने के बाद पुलिस ने और अच्छे से खोजबीन शुरू की तो गुरुद्वारे के सरोवर में पानी पर कुछ तैरता दिखा।

पास जाकर देखा तो वह एक बच्चे की लाश थी। इसके बाद पुलिस ने पूरा सरोवर खोजा, तो उसमें से दूसरे बच्चे का शव भी बरामद हो गया।

पप्पू ने बताया कि बच्चों के पिता-माता साथ नहीं रहते। इनका कुछ समय पहले तलाक हो चुका है।

बच्चों की मां ने दूसरी शादी कर ली है। इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन रहती थी।

जब ये दोनों अलग हुए तो बच्चे अपने पिता के पास रह गए।

——————————————————————

 

जालंधर वासी ध्यान दें…. इन बातों का रखें ध्यान, वरना पहले नोटिस नहीं माने तो FIR, वीडियो

————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1