Prabhat Times
चंडीगढ़। (Guljar Inder Chahal Resign) नवजोत सिद्धू के बाद अब पंजाब प्रदेश कांग्रेस के कैशियर गुलजार इंद्र चाहल ने भी इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि गुलजार इंद्र चाहल को कुछ दिन पहले ही पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का खजांची नियुक्त किया गया था। गुलजार चाहल नवजोत सिद्धू के करीबी हैं। पंजाब कांग्रेस मे राजनीतिक समीकरण लगातार बदलते नज़र आ रहे हैं।
30 सितंबर को पंजाब आ रहे हैं केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बुधवार से पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। बुधवार को वे लुधियाना में उद्यमियों से मुलाकात करेंगे। इससे पहले केजरीवाल को रविवार को दौरे पर आना था लेकिन उसे रद्द कर दिया गया था।
नवजोत सिद्धू के इस्तीफे के बाद अचानक चर्चाएं तेज हो गई हैं। नवजोत सिद्धू के इस्तीफे और अरविंद केजरीवाल के पंजाब दौरे को लोग एक साथ जोड़ कर देख रहे हैं। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने पिछले दौरे पर घोषणा की थी कि पंजाब का सी.एम. सिख चेहरा होगा। जिस पर सभी को नाज़ होगा। आज अचानक केजरीवाल का पंजाब आना और नवजोत सिद्धू का इस्तीफा तरह तरह की चर्चाएं की जा रही हैं।
ये भी पढ़ें
- एलर्ट! इस दिन से बेकार हो जाएंगे इन तीन Bank के Cheque Book
- CM चन्नी ने पहली बैठक में दिखाए सख्त तेवर! पंजाब की अफसरशाही को CM चन्नी का बड़ा आदेश
- नया मोबाईल सिम लेने के लिए करना होगा ये काम, इन ग्राहकों को नहीं मिलेगा सिम
- सब-इंस्पेक्टर ने इस शहर के डिप्टी मेयर को जड़ा थप्पड़, ये है मामला
- खौफनाक हादसा! इंडेवर-स्कूटी टक्कर में एक परिवार दो बच्चों सहित तीन की मौत
- पंजाब में फिर बड़े बदलाव, अनिरूद्ध तिवारी बने CS, कैप्टन के सभी OSD की छुट्टी