Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। ( GST council meeting Nirmala Sitharaman) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में शनिवार (22 जून) को जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक हुई.
बैठक के बाद सीतारमण ने बताया कि आज 53वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में टैक्सपेयर्स को राहत देने के लिए कई बड़े फैसले लिए गए हैं.
सीतारमण ने कहा कि भारतीय रेलवे द्वारा दी जाने वाली प्लेटफॉर्म टिकट जैसी सेवाओं को जीएसटी से छूट दी गई है.
इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट सस्ता हो जाएगा.
जीएसटी काउंसिल की 53वीं बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि काउंसिल ने टैक्स डिमांड नोटिस के दंड पर ब्याज माफ करने की सिफारिश की है.
वित्त मंत्री ने कहा, जीएसटी काउंसिल ने सभी दूध के डिब्बों पर 12 फीसदी की एक समान दर की सिफारिश की.
जीएसटी काउंसिल ने टैक्स अधिकारियों के अपीलेट ट्रिब्यूनल के समक्ष अपील दायर करने के लिए 20 लाख रुपये, हाईकोर्ट के लिए एक करोड़ रुपये और सुप्रीम कोर्ट के लिए 2 करोड़ रुपये की सीमा की सिफारिश की है.
उन्होंने कहा कि, सोलर कूकर पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाने को मंजूरी दे दी गई है.
देश में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन लागू
वहीं, जीएसटी अधिनियम की धारा 73 के तहत जारी किए गए डिमांड नोटिस के लिए ब्याज और जुर्माना माफ करने की सिफारिश की गई है.
इसके अलावा फेक इनवॉइस पर रोक लगाने के लिए चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन लागू किया जाएगा.
फेक इनवॉइस पर लगेगी रोक
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इसके अलावा उन्होंने कहा कि 2017-18, 2018-19, 2019-20 के लिए डिमांड नोटिस पर ब्याज और जुर्माना माफ कर दिया जाएगा, अगर 31 मार्च 2025 तक टैक्स का भुगतान किया जाता है.
वहीं छोटे टेक्सपेयर्स को फायदा देने के लिए जीएसटीआर 4 फाइल करने की समय सीमा को 30 जून किया गया है
जीएसटीआर 1 में बदलाव करने की सुविधा दी गई है. जीएसटीआर 1ए के नाम से नया फार्म लाया जाएगा
इसके अलावा अन्य एजेंडों पर चर्चा के लिए काउंसिल की अगली बैठक अगस्त में आयोजित करने का फैसला लिया गया है.
GST काउंसिल के बड़े फैसले
1. काउंसिल ने सभी सोलर कुकर पर 12% जीएसटी निर्धारित करने की सिफारिश की है, चाहे इसमें एकल या दोहरी ऊर्जा स्रोत हो.
2. भारतीय रेलवे द्वारा आम आदमी को प्रदान की जाने वाली सेवाएं, प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री, रिटायरिंग रूम, वेटिंग रूम, क्लाकरूम सेवाओं, बैटरी चालित कार सेवाओं को जीएसटी से छूट दी जा रही है.
3. शैक्षणिक संस्थानों के बाहर के छात्रों के लिए छात्रावासों को भी छूट दी जा रही है. आवास सेवाओं की आपूर्ति का मूल्य प्रति व्यक्ति प्रति माह 20,000 रुपये तक है. ये सेवाएं न्यूनतम 90 दिनों की निरंतर अवधि के लिए आपूर्ति की जाती हैं.”
4. काउंसिल ने Milk cans पर एक समान 12 फीसदी की दर निर्धारित करने की सिफारिश की है. काउंसिल ने सभी कार्टन बॉक्स पर 12 फीसदी की दर निर्धारित की है. फायर स्प्रिंकलर सहित सभी प्रकार के स्प्रिंकलर पर 12 फीसदी की दर लागू होगी. सभी सोलर कुकर पर 12 फीसदी जीएसटी दर लागू होगी.
5. जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने के लिए गठित GoM अगली बैठक में स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा. दरों को तर्कसंगत बनाने के लिए गठित ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की अध्यक्षता बिहार के उपमुख्यमंत्री करेंगे.
पेट्रोल-डीजल पर राज्य मिलकर तय करें GST की दरें
बैठक के बाद ये भी सामने आया है कि, केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के पक्ष में है और हालांकि इसके लिए कहा गया है कि राज्य इसके लिए मिलकर GST की दर तय करें.
अगली बैठक सात अक्टूबर को
इस बार की बैठक में व्यापार सुविधा, करदाताओं को राहत से संबंधित निर्णय लिए गए.
जीएसटी अपील न्यायाधिकरण के लिए 20 लाख रुपये की मौद्रिक सीमा की सिफारिश की गई है.
छोटे करदाताओं के लिए जीएसटीआर-4, वित्त वर्ष 24-25 के लिए समय सीमा 30 जून तक बढ़ा दी गई है.
बता दें कि यह बैठक आठ महीने के अंतराल के बाद हुई है.
जीएसटी काउंसिल की पिछली बैठक सात अक्टूबर, 2023 को हुई थी.
शनिवार को हुई बैठक
बता दें कि शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी काउंसिल की बैठक की और इस दौरान अहम फैसले लिए. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम सीमित विषयों पर ही विचार कर सकते थे. बजट सत्र के बाद एक और जीएसटी बैठक आयोजित की जाएगी.
———————————————————-
खबरें ये भी हैं…
- Taxpayers को बड़ी राहत देने की तैयारी में सरकार, 30 लाख तक की कमाई Tax Free
- फिर अटकी Arvind Kejriwal की जेल से रिहाई, HC ने दिए ये आदेश
- Hoshiarpur के थाना Tanda में DIG Harmanbir Gill की रेड, SHO पर सख्त एक्शन
- कंट्रोवर्शियल शो Bigg Boss ott 3 धूम मचाएंगे ये सेलेब्स
- पंजाबियों की खज्जल खुआरी खत्म, CM Bhagwant Mann ने किए ये बड़े ऐलान
- NCERT ने बदल दिया अयोध्या विवाद वाला चैप्टर, गायब हो गया ‘बाबरी मस्जिद’ का नाम
- पंजाब में मंहगी हुई बिजली, जानें नए रेट्स, इस दिन से होंगे लागू
- जालंधर के लिए गुड न्यूज़! CM Bhagwant Mann ने लिया ये अहम फैसला
- पंजाब की बसों में अब ये लोग भी कर सकेंगे फ्री यात्रा, मान सरकार का बड़ा फैसला
- चोरी की वारदात के इतने दिन बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, कारोबारी ने CP से की इंसाफ की अपील
- जरूरी खबर! ATM से पैसे निकालना महंगा पड़ेगा
- Australia ने की सख्ती, वीज़ा नियमों में किया ये बड़ा बदलाव
- दो साल का इंतज़ार खत्म! Prime Video पर इस दिन धूम मचाएगी ‘Mirzapur 3’
- CBSE ने किया अलर्ट, इस बात का ध्यान रखें स्टूडेंटस और पेरेंटस
- छात्रों की एडमिशन को लेकर UGC का बड़ा फैसला
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें