Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (Grenade attack in sector 10 of Chandigarh) चंडीगढ़ के सेक्टर 10 स्थित घर में ग्रेनेड अटैक हुआ है।

यहां 3 अज्ञात लोगों ने एक घर पर ग्रेनेड से धमाके किए। जिससे घर में 7 से 8 इंच का गड्‌ढा पड़ गया।

जिससे घर के खिड़कियों के शीशे टूट गए। धमाका करने वाले ऑटो में आए थे।

वारदात के बाद वह उसी ऑटो में बैठकर भाग निकले। पता चला है कि जिस कोठी में ग्रेनेड अटैक हुआ है.

पता चला है कि इस कोठी में कुछ समय पहले पंजाब पुलिस के रिटायर्ड एसपी जसकीरत चाहल की रहते थे. लेकिन कुछ समय पहले ही वे यहां से शिफ्ट कर गए।

मौजूदा समय में कोठी एनआरआई की है. और इस कोठी में ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर किराए दार रहते हैं।

 

चंडीगढ़ में घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीमें। - Dainik Bhaskar

धमाके की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस में हड़कंप मच गया।

डीजीपी सुरेंद्र सिंह यादव की अगुआई में आईजी राजकुमार, एसएसपी कंवरदीप कौर समेत भारी पुलिस फोर्स घर में पहुंच चुकी है।

जांच के लिए मौके पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीमें भी बुला ली गई हैं।

इसके अलावा धमाके में इस्तेमाल सामग्री की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है।

घटना सेक्टर-10 के मकान नंबर 575 में हुई। घटना के समय परिवार घर के अंदर था।

ऑटो में भागते हुए आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।
ऑटो में भागते हुए आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।

प्रेशर ब्लास्ट था

एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि 112 पर परिवार की तरफ से धमाके की जानकारी दी गई थी। ये एक प्रेशर ब्लास्ट था।

जिससे घर में रखे गमलों को नुकसान हुआ है और शीशे टूटे हैं। परिवार ने बताया है कि ऑटो में दो व्यक्ति आए थे। जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।

एसएसपी ने बताया कि ब्लास्ट के समय परिवार बरामदे में ही बैठा हुआ था।

उन्होंने ऑटो सवार व फेंकने वाले को देखा है। घर में रहने वाले और उससे पहले यहां रह चुके किराएदारों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।

पूरे इलाके में दहशत का माहौल

मिली जानकारी के अनुसार एक ऑटो में तीन युवक आए थे, जो कोठी में हैंड ग्रेनेड फेंक कर फरार हो गए।

हैंड ग्रेनेड के फेंकते ही घर में बम ब्लास्ट हुआ। धमाके से घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए।

बता दें सेक्टर-10 शहर का सबसे पॉश इलाका है।

बताया जा रहा है कि शाम करीब 6:45 बजे कमरा नंबर 575 में जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी।

धमाके की गूंज आधा किलोमीटर से ज्यादा दूर तक सुनाई दी।

इस घटना में अभी तक किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1