Prabhat Times
Noida नोएडा। (greater noida nikki murder case husband encounter) उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में अपनी पत्नी को अपनी मां के साथ मिलकर जिंदा जलाकर मारने वाले विपिन का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया.
ये एनकाउंटर उस समय किया गया. जब पुलिस उसे हत्या में इस्तेमाल केमिकल की रिकवरी करने के लिए घटनास्थल पर लेकर जा रही थी.
सिरसा चौराहे के पास विपिन गाड़ी से कूदने की कोशिश करने लगा.
इसके साथ ही उसने सुरक्षाकर्मियों की पिस्टल छीनकर भागने की भी कोशिश की. तभी पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया.
इस दौरान कासना SHO ने उसके पैर में गोली मारी. इससे वह घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वहां जब उससे पूछा गया कि क्या उसे अपनी पत्नी को मारने और इस घटना को अंजाम देने का पछतावा है तो उसने साफतौर पर मना कर दिया कि उसे कोई पछतावा नहीं है.
उसने कहा, “मुझे कोई पछतावा नहीं है. मैंने उसे नहीं मारा है. वह खुद मर गई. पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते रहते हैं. यह बहुत आम बात है.”
पिता ने की आरोपियों को फांसी देने की मांग
विपिन की पुलिस से हुई इस मुठभेड़ के बाद मृतका निक्की के पिता और परिजन से बात की गई तो उन्होंने आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की.
निक्की के पिता ने कहा कि सिर्फ पैर में गोली मारने से काम नहीं चलेगा. आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए. जैसे हमारी बच्ची को मारा. वैसे उन चारों को मौत की सजा मिलनी चाहिए और उनके घर पर बुलडोजर चलाया जाना चाहिए.
जिंदा जलाकर विपिन ने कर दी थी हत्या
मृतका निक्की की सास और उसके पति विपिन ने उसकी 21 अगस्त को जिंदा जलाकर हत्या कर दी थी. इस मामले में निक्की के परिजन बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए धरना कर रहे हैं.
अब उन्होंने आरोपियों को फांसी दिए जाने और उनके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है.
निक्की की बहन कंचन की शादी भी निक्की के साथ एक ही परिवार के दो भाइयों से हुई थी.
कंचन ने विपिन को लेकर बताया था कि उसका कई और लड़कियों के साथ चक्कर चल रहा है. इसी वजह से विपिन और निक्की के बीच विवाद हुआ करते थे.
कई लड़कियों के साथ चल रहा था चक्कर
कंचन ने बताया कि विपिन का कई और लड़कियों के साथ चक्कर चल रहा था. इस बात को लेकर उसकी बहन निक्की का विपिन से झगड़ा हुआ करता था.
एक बार निक्की के परिजन ने विपिन को रंगे हाथों एक लड़की के साथ दिल्ली में पकड़ा था.
21 अगस्त को निक्की और विपिन के बीच विवाद इतना बढ़ा कि निक्की को विपिन और सास ने जलाकर मार डाला.
जब निक्की के साथ उसका पति और उसके ससुराल वाले मारपीट कर रहे थे. तभी घटना का वीडियो कंचन ने रिकॉर्ड कर लिया था.
फिर कंचन ने परिजन को मामले की जानकारी दी थी, जिसके बाद निक्की की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी.
मृतका के बेटे ने भी बताया आंखों देखा मंजर
निक्की के पिता ने कहा, “उसके ससुराल वाले दहेज मांगते रहे. अब उनकी मांगें पूरी हो गई हैं. मैंने अपनी बेटी की शादी रीति-रिवाजों से की.
अब जब मेरी बेटी मर चुकी है, तो उनकी दहेज की मांग भी पूरी हो गई हैं. उन्होंने कार मांगी और उसके लिए मेरी बेटी को प्रताड़ित किया.
वो इंसान न है और न ही मर्द, वो तो कसाई है. एक बार हम बेटी के साथ मारपीट होने के चलते उसे घर भी ले आए थे.
फिर सामाजिक दबाव के चलते, वो आए और उसे दोबारा ऐसा न करने का वादा करके अपने साथ वापस ले गए थे, लेकिन ये सिलसिला खत्म नहीं हुआ और चलता रहा.
अब उन्हें वो मिल गया जो वो चाहते थे. मेरी दोनों बेटियों की शादी एक ही परिवार में हुई थी.
मेरे नाती ने भी सबको बताया है कि कैसे दादी ने तेल छिड़का और पापा ने लाइटर से मम्मी को जलाया. अब इन्हें कोर्ट फांसी की सख्त सजा दे.”
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- ट्रंप टैरिफ के बाद एक्शन में भारत! अमेरिका के लिए बंद की पोस्टल सर्विस
- वोट चोरी, अब राशन चोरी-पंजाबियों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे… CM मान का केंद्र पर बड़ा हमला
- ट्रंप का भारतीयो को बड़ा झटका! इस कैटागिरी के वीज़ा पर लगाई रोक
- राणा गुरजीत और रावण में फर्क नहीं – इस Tweet से पंजाब कांग्रेस में मचा घमासान
- इतना बदल गया भारत! 1947 में सिर्फ इतने रूपए तोला था गोल्ड
- कारोबारियों के लिए जरूरी खबर! चैक क्लीयरैंस सिस्टम में RBI ने किया बड़ा बदलाव
- बैंक कस्टमर्ज़ के लिए अहम खबर! अब मुफ्त में नहीं मिलेगी SBI की ये सर्विस
——————————————————-
————————————–