Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (granade attack connection with jalandhar and gangster paasiyan) सिटी ब्यूटीफुल के सेक्टर-10 में हुए ग्रेनेड अटैक में अब आतंकी और गैंगस्टर ऐंगल सामने आ रहा है।

ग्रेनेड अटैक में आतंकी, गैंगस्टर के साथ साथ अब जालंधर क्नेक्शन भी सामने आ रहा है।

ग्रेनेड अटैक के लिए विदेश बैठे गैंगस्टर हैप्पी पासियां ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए हमले की जिम्मेदारी ली है।

साथ ही कहा है कि ये बदला है 1986 में जालंधर के नकोदर में हुए एक एनकाउंटर का है।

जांच एजेंसियां इस वॉयरल पोस्ट की जांच कर रही हैं। (प्रभात टाइम्स इसकी पुष्टि नहीं करता)

पुलिस और एजैंसियां सारे मामले में गहराई से जांच कर रही है।

अब तक की जांच में ये भी स्पष्ट है कि ये हमला पंजाब पुलिस के पूर्व एसपी जसकीरत सिंह चहल पर था।

बता दें कि बीती शाम चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में ग्रेनेड अटैक हुआ। आटो में आए दो युवकों ने कोठी में ग्रेनेड अटैक किया।

हमले के बाद अफरा तफरी मच गई। वारदात नज़दीक लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई।

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि इस कोठी में कुछ माह पहले तक पंजाब पुलिस के रिटायर्ड एसपी जसकीरत चहल रह रहे थे।

कुछ माह पहले उन्होने कोठी से शिफ्ट कर लिया और अब उनकी जगह कोठी में रिटायर्ड प्रिंसिपल केके मल्हौत्रा परिवार सहित रह रहे हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब तक की जांच में स्पष्ट है कि ये हमला केके मल्हौत्रा पर नहीं बल्कि कुछ माह पहले कोठी छोड़ कर जा चुके पंजाब पुलिस के रिटायर्ड अधिकारी जसकीरत चहल पर ही थी।

इस तथ्य की पुष्टि साल 2023 में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल पंजाब द्वारा दर्ज की गई एफआईआर से हो रही है।

सूत्रों के मुताबिक स्टेट सेपेशल ऑपरेशन सेल द्वारा दो आरोपियों को अरेस्ट किया गया था।

आरोपियों से जांच में पता चला था कि आतंकी हरविंदर रिंदा द्वारा उक्त आरोपियों को कुछ साल पहले उन्हें इस कोठी की रेकी करने के लिए भेजा था।

जिसकी सूचना चंडीगढ़ पुलिस के साथ भी शेयर की गई थी।

हैप्पी पासियां ने ली जिम्मेदारी

हालांकि इस सनसनीखेज वारदात को लेकर पंजाब पुलिस, चंडीगढ़ पुलिस केंद्रीय एजैंसियों द्वारा जांच की जा रही है।

लेकिन इसी बीच विदेश बैठे गैंगस्टर हेप्पी पासियां ने ग्रेनेड अटैक की जिम्मेदारी ली है।

सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट में दावा किया गया है कि ये 1986 में नकोदर में हुए एक एनकाउंटर का बदला है।

बता दें कि रिटायर्ड एसपी जसकीरत चहल 1986 में नकोदर में ही तैनात थे।

आतंकी हरविंदर और हरप्रीत ने मिलाया हाथ

साल 2023 में इस खुलासे के बाद पूर्व SP ने चंडीगढ़ की इस कोठी को छोड़ दिया था.

सूत्रों के मुताबिक, एजेंसियों के पास इनपुट है कि पाकिस्तान में खालिस्तानी आतंकी हरविंदर रिंदा और USA में बैठा खालिस्तानी आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियां ने हांथ मिला लिया है.

दोनों मिलकर ISI के इशारे पर पंजाब को दहलाने की साजिश रच रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक, इस बात का शक है कि पाकिस्तान में बैठे रिंदा और USA में बैठे हैप्पी पासियां ने चंडीगढ़ में कोठी में हैंड ग्रेनेड अटैक को अपने लोकल स्लीपर सेल के जरिए अंजाम दिलवाया है.

सूत्रों के मुताबिक उनके हैंडलर्स को ये जानकारी ही नहीं थी कि पूर्व एसपी साल 2023 में अपनी हत्या की साजिश के खुलासे के बाद ये कोठी छोड़ कर चले गए हैं.

हमलावर ये मानकर चल रहे थे कि कोठी में अब भी पूर्व एसपी रहते हैं, इसलिए अटैक करवाया गया

संदिग्धों की जानकारी देने वाले को 2 लाख

पुलिस की तरफ से सीसीटीवी ट्रेस करने के बाद 2 संदिग्धों की तस्वीरें सामने आई हैं।

चंडीगढ़ प्रशासन ने हमले से जुड़े किसी भी आरोपी की जानकारी देने वाले को 2 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा भी की है।

कोठी के अंदर फेंका था ग्रेनेड 

बता दें कि चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित कोठी (हाउस नंबर 575) में बुधवार (11 सितंबर 2024) को एक धमाका हुआ था.

धमाका शाम करीब 6:15 बजे हुआ. यह ग्रेनेड शिमला विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर केके मल्होत्रा ​​(ऑस्ट्रेलियाई नागरिक/95 वर्षीय) की कोठी नंबर 575 के अंदर एक चलते ऑटो रिक्शा से फेंका गया था.

ग्रेनेड कोठी के सामने के आंगन में फटा, जहां मल्होत्रा ​​के बेटे लॉन में बैठे थे. हालांकि, विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ था.

ऑटो रिक्शा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं. अभी वर्तमान में, घर की पहली मंजिल पर हरमनजीत सिंह सिद्धू किराये पर रहते हैं. वहीं, एक अन्य किरायेदार सुषमा निवासी पटियाला गेट, नाभा भी यहीं रहती है.

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1