Prabhat Times
चंडीगढ़। (punjab govt launches portal seeking public suggestions on forthcoming state budget) पंजाब के हर वर्ग को साथ लेकर चल रहे पंजाब के सी.एम. भगवंत मान ने आज एक और बड़ा कदम उठाया है। पंजाब का बजट तैयार करने में अब राज्य का हर व्यक्ति अपनी राय दे सकेगा।
पंजाब कैबिनेट की आज मुख्‍यमंत्री भगवंत मान की अध्‍यक्षता में बैठक हुई। इसमें पांच महत्‍वपूर्ण निर्णय लिए लिए गए हैं।
राज्‍य में 26454 पदों पर भर्तियां होगी। इसके साथ ही एक विधायक एक पेंशन की घोषणा को मंजूरी दे दी गई।
इसके साथ ही पूर्व विधायकों को एक ही पेंशन देने की पूर्व में की गई घोषणा पर ही कैबिनेट की मुहर लग गई है।

पंजाब कैबिनेट के पांच बड़े फैसले-

– कई विभागों की 26454 भर्तियों को मंजूरी
– एक एमएलए, एक पेंशन को मंजूरी
– घर-घर राशन पहुंचाने की स्कीम को मंजूरी
– मुक्तसर जिले में नरमे की फसल के खराब होने पर 41.8 करोड़ रूपये  मुआवज़े को मंजूरी
किसानों को 38.08 करोड़ रुपये और खेत मजदूरों को 3.81 करोड़ रुपये मिलेंगे।
– छोटे ट्रांसपोर्टरों के लिए फीस जमा करवाने के लिए 3 महीने का समय बढ़ाया, किश्तों में भी जमा कर सकते हैं।
बता दें कि राज्य पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार पूर्व विधायकों के लिए एक ही पेंशन योजना की घोषणा पहले ही कर चुकी थी। अब आज कैबिनेट बैठक में इस घोषणा को अमलीजामा पहनाया गया है।
उधर, पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बड़ा ऐलान किया है। चीमा ने कहा कि पंजाब का बजट अब पंजाबी ही बनाएंगे। उन्होने घोषणा की है कि वित्त मंत्रालय द्वारा पोर्टल लांच किया जा रहा है।
जिस पर पंजाब के लोग बजट को लेकर अपने सुझाव दे सकेगा। पंजाब का बजट बनाने से पहले लोगों की राय, सुझावों पर विचार किया जाएगा और फिर बजट घोषित किया जाएगा।

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें