Prabhat Times
चंडीगढ़। (Budget punjab 2021) पंजाब सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने राज्य की सरकारी बसों में महिलाओं के लिए यात्रा फ्री कर दी है। अब महिलाओं को पंजाब सरकार की सरकारी बसों में कहीं भी जाने-आने के लिए कोई किराया नहीं देना पड़ेगा।
इसके अतिरिक्त पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत बादल पंजाब विधानसभा में राज्य के 2021-22 में कई बड़ी घोषणा की गई है। राज्य में बुढ़ापा पेंशन को दोगुना कर दिया गया है। बजट में किसानों के लिए नई योजना ‘कामयाब किसान-खुशहाल पंजाब’ शुरू करने का भी ऐलान किया गया है।
इसके साथ ही पंजाब के प्राइमरी में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क बस यात्रा की सुविधा मिलेगी। इसके लिए 170 करोड़ रुपये रखे गए हैं। उन्होंने बजट में कर्मचारियों के लिए भी बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई से पहले नए वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू होगी।
सोमवार को पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने 2021-22 के लिए राज्य का 1,68,015 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। पंजाब सरकार 2021-22 में राज्य के 1.13 लाख किसानों का 1,186 करोड़ रुपये और भूमिहीन किसानों का 526 करोड़ रुपये का कृषि ऋण माफ करने का भी ऐलान किया।
बुजुर्गों की पेंशन की गई दोगुनी
मनप्रीत बादल ने बुजुर्ग पेंशन को 750 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये प्रति माह और शगुन योजना के तहत अनुदान 51,000 रुपये करने का प्रस्ताव किया। वहीं आशीर्वाद स्कीम को 21000 रुपये से बढ़ा कर 51000 रुपये किया गया।
सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा छठा वेतन
पंजाब सरकार ने अपने बजट में सरकारी कर्मचारियों का भी ख्याल रखा और उन्हें भी तोहफा दिया है। वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि सरकारी कर्मचारियों को छठा वेतन आयोग 1 जुलाई 2021 से मिलेगा।
कपूरथला में बनेगा आंबडेकर की याद में म्यूजियम
वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि बाबा साहब भीम राव आंबडेकर की याद में भारत का दूसरा सबसे बड़ा म्यूजियम पंजाब में बनाया जाएगा। यह म्यूजियम कपूरथला जिले में 27 एकड़ एरिया में बनाया जाएगा। सरकार ने इस म्यूजियम के लिए सौ करोड़ रुपये का प्रस्ताव पास किया।
मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि पंजाब का कर्ज 31 मार्च तक 252880 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। यह 2021- 22 में बढ़ कर 273703 करोड़ रुपये हो जाएगा। वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि रिसोर्स गैप इस साल ज़ीरो रहेगा यानी सरकार के पास जितने पैसे हैं उतना ही खर्च होगा। किसानों की कर्जमाफी के लिए बजट में 10186 करोड़ रुपये का प्रावधान किया। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को मुफ्त बिजली की सुविधा जारी करने का ऐलान किया।
किसानों के लिए कामयाब किसान खुशहाल पंजाब योजना
वित्तमंत्री ने कहा कि खराब ट्यूबवेलों की मरम्मत के लिए 40 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि मोहाली में रीजनल वायरोलॉजी सेंटर स्थापित होगा और केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। वित्तमंत्री ने कहा कि राज्य में किसानों को मुफ्त बिजली की सुविधा जारी रहेगी।
इसके लिए बजट में 7000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने किसानों के कर्ज माफी के लिए 10186 करोड़ रुपये रखे गए हैं। सीवरेज के पानी को साफ करके सिंचाई के लायक बनाने के लिए 40 करोड़ रुपये प्रावधान किए गए हैं।
वित्तमंत्री ने ‘कामयाब किसान खुशहाल पंजाब’ नाम से नई योजना शुरू करने का ऐलान भी किया। इस योजना के लिए 3780 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। इस साल इस योजना के लिए 1104 करोड़ रखा गया है।
लागू होगी वेतन आयोग की रिपोर्ट
मनप्रीत बादल ने कहा, कैग ने भी कहा कि सरकार वित्तीय रिफॉर्म के पथ पर है। उन्हाेंने बुढापा पेंशन 1500 रुपये प्रति माह करने की घोषणा की। पहले यह 750 रुपये प्रतिमाह थी। इसके साथ ही वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया।
उन्होंने कहा कि कर्मचारशिें के लिए वेतन आयोग की रिपोर्ट 31 मार्च से पहले आ जाएगी। इसे 31 जुलाई से पहले लागू कर दिया जाएगा। इसके लिए 9000 करोड़ रुपये का प्रावधान जट में रखा गया है।
उन्होंने शिरोमणि अवार्ड की राशि पांच लाख से 10 लाख रुपये करने का भी ऐलान किया। वित्तमंत्री ने सरकारी स्कूलों में 6 से 12वी क्लास की छात्राओं के लिए सेनेटरी पैड के लिए 21 करोड़ का प्रावधान किया। युवाओं को स्मार्ट फोन देने के लिए 100 करोड़ रुपये रखे हैं।उन्होंने कहा कि 15 वें वित्त कमीशन की रिपोर्ट से पंजाब को 1500 करोड़ इस साल ज्यादा मिलेंगे।
वित्तमंत्री ने कहा कि राज्य में किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए 50 हजार मशीनें लगाई जाएंगी। इसके लिए 47 करोड़ रुपये रखे गए हैं। कलानोर में केन रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा। हर गांव में 400 पौधे लगेंगे। गुरु तेग बहादुर जी के 400 साल प्रकाशोत्सव के लिए 223 करोड़ रुपये रखे गए हैं।
अप्रवासी भारतीयों के लिए बजट में कुछ नया नहीं है। कपूरथला के पुष्पा गुजराल साइंस सिटी के अंतरिक्ष थिएटर के उन्नयन के लिए 11 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में 250 स्कूल अपग्रेड होंगे। स्मार्ट स्कूलों के लिए 60 फीसदी हिस्सा लोग दे रहे हैं 40 फीसदी सरकार ने दे रही है।
अनुमानित राज्स्व प्राप्ति 1,62,599 करोड़ और अनुमानित खर्च 1,68,015 रुपये
मनप्रीत बादल ने कहा कि सरकार का अनुमानित राजस्व 1,62,599 करोड़ होगा और अनुमानित खर्च 1,68,015 करोड़ होगा। बजट में कैंसर के पीड़ितों के लिए 150 करोड़ रुपये रखे गए हैं। कपूरथला व होशियारपुर में मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए 80 करोड़ अलॉट किए गए हैं। मलेरकोटला व गुरदासपुर में मेडिकल कॉलेज को अभी भारत सरकार से इजाजत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर में कैंसर हस्पताल बनेगा।
उन्होंने कहा कि पटियाला सरकारी मेडिकल कालेज के बुनियादी सुधार के लिए 92 करोड़ का बजट रखा गया है। गुरदासपुर और मलेरकोटला में नए मेडिकल कालेज होंगे स्थापित। महिलाओं के आशीर्वाद स्कीम के तहत अब 51000 रुपये दिए जाएंगे। पहले यह राशि 21 हज़ार रुपये थी।
उन्होंने कहा कि 1.13 लाख किसानों का 1186 करोड़ कर्ज और भूमिहीन मजदूरों का 526 करोड़ का कर्ज माफ के लिए 1712 करोड़ रुपये रखे गए हैं। कपूरथला में बाबा भीम राव के नाम पर म्यूजियम तैयार हाेगा। इस पर 100 करोड़ की लागत आएगी। फाजिल्का में गांव गोबिंदगढ़ में 10 करोड़ रुपये की लागतबसे सब्जियों का उत्कृष्ट सेंटर स्थापित होगा।
स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 3822 करोड़ रुपये का प्रावधान
वित्तमंत्री ने कहा कि बजट में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 3822 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। कोविड से लड़ने के लिए साजो सामान पर पंजाब सरकार ने 1000 करोड़ रुपये खर्च किए। मेडिकल एजुकेश का बजट 1008 करोड़ रुपये होगा। पिछले साल से यह 85 फीसदी ज्यादा है।
मौजूदा कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार का यह अंतिम बजट है। अगले साल 2022 में पंजाब विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में यह बजट चुनावी होने की संभावना है। बजट में कैप्टन सरकार का चुनावी एजेंडा दिखेगा।
ये भी पढ़ें
- 24 घंटे में 18,599 नए मरीज़, 97 की मौत, पंजाब समेत इन राज्यों ने बढ़ाई चिंता
- किसान आंदोलन में Singhu Border पर फायरिंग
- जालंधर में बड़ी घटना!रेलवे ट्रैक पर मिला BJP के इस वरिष्ठ नेता का शव, Suicide की आशंका!
- Corona Vaccine लगवाने के बाद हो बुखार तो करें ये काम
- जालंधर में कोरोना ब्लास्ट, 5 की मौत
- इस राज्य में रिकार्डतोड़ Price में बिका शराब का ठेका, रकम जान चौंक जाएंगे आप
- पंजाब में बड़ी वारदात! पड़ौसी के दो मासूम बच्चों की हत्या कर सिरफिरे ने की Suicide, सामने आई ये वजह
- जालंधर के इस थाने में Vigilence की रेड, पकड़ा गया ये अधिकारी
- आ गई Hyundai की सबसे छोटी SUV, जानें क्या है इसमें खास