Prabhat Times

Jalandhar जालंधर(government land is being encroached upon in Jalandhar) अवैध निर्माण और कब्जों का शहर बन चुके महानगर जालंधर के लम्मा पिंड एरिया में सरकारी जमीन पर कब्जा किए जाने की सूचना है।

हैरानीजनक तथ्य ये है कि सरकारी जमीन पर कब्जे की लिखित शिकायत डीसी तक पहुंची, लेकिन आज तक फिलहाल इस मामले मे कोई एक्शन नहीं हुआ है।

जालंधर के मोहल्ला संतोखपुरा निवासी सुरिन्द्र कुमार ने बताया कि उनके घर के साथ ही धार्मिक स्थल है। लेकिन कुछ दिनों से उक्त धार्मिक स्थल पर जाने वाले रास्ते पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है।

सुरिन्द्र कुमार ने बताया कि ये जगह सरकारी है। सुरिन्द्र कुमार का दावा है कि रेविन्यू रिकार्ड में ये जगह सैंट्रल गवर्नमैंट के नाम पर बोलती है। लेकिन इस अवैध निर्माण को रोकने के लिए हल्का पटवारी या अन्य अधिकारी बिल्कुल गंभीर नहीं है।

सुरिन्द्र कुमार व ईलाकावासियों ने बताया कि अवैध निर्माण लगभग एक सप्ताह से चल रहा है। पहले ही दिन वे हल्का पटवारी के पास गए। पटवारी ने कहा कि उसने आज ही जॉइन किया है, वे कुछ नहीं कर सकता।

इसके पश्चात उन्होने लिखित शिकायत जालंधर के डीसी को दी। डीसी ने मामले की जांच एसडीएम को सौंप दी। ईलाकावासियों ने कहा कि आज एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद आज भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

ईलाकावासियों ने कहा कि एक तरफ तो पंजाब सरकार सरकारी जमीनों पर कब्जे छुड़वाने के लिए मुहिम चलाए हुए है, लेकिन वहीं जालंधर में सरेआम सरकारी जमीन पर कब्जा हो रहा है।

बार बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा। ईलाकावासियों ने पंजाब सरकार से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच करवा कर सरकारी जमीन पर हो रहे कब्जों को रूकवाया जाए।

 

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1