Prabhat Times
नई दिल्ली। (simdega-goods-train-accident-at-simdega-in-jharkhand) बड़ी खबर झारखंड से है जहां रेल हादसा (Train Accident) हुआ है. घटना सिमडेगा की है जहां दो मालगाड़ी ट्रेनों की आमने-सामने जबर्दस्त टक्कर (Goods Train Accident) हुई है. घटना हटिया-वांडामुंडा रेल खण्ड के कुरकुरा रेलवे स्टेशन के पास की है जहां दोनों मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गईं.
सूत्रों के मुताबिक कुरकुरा स्टेशन के लाइन नम्बर तीन में रांची (Ranchi) की ओर से मालगाड़ी घुस रही थी इसी क्रम में राउरकेला बानो की ओर से रांची की ओर जानेवाली मालगाड़ी भी सिग्नल तोड़ते हुए तीन नम्बर लाइन में ही घुस गई और दोनों ट्रेन आमने सामने टकरा गई.
बताया जा रहा है कि एक गाड़ी की ब्रेक फेल होने के कारण ये हादसा हुआ। ब्रेक फेल होने के कारण एक मालगाड़ी लूपलाईन छोड़ कर मेन लाईन में आ गई और सामने से आ रही दूसरी गाड़ी से टकरा गई। हादसे में जानी नुकसान की फिलहाल सूचना नहीं है।
शनिवार की देर रात हुए इस हादसे के बाद रांची जाने वाली कई ट्रेनों के रद्द होने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक ट्रेन नं 18176 झारसुगुड़ा हटिया मेमो 26 दिसंबर को रद्द कर दी गई है वहीं ट्रेन नं 18175 हटिया झारसुगुड़ा मेमू 26 दिसंबर को रद्द है.
ट्रेन नं 08150 राउरकेला हटिया पैसेंजर को भी 26 दिसंबर को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा ट्रेन नं 08149 हटिया राउरकेला पैसेंजर को भी 26 दिसंबर यानी रविवार को को रद्द कर दिया गया है. इस बात की जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल द्वारा दी गई है.

“प्रभात प्रीत” का नवंबर एडीशन देखने के लिए क्लिक करें

ये भी पढ़ें