Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (gold price on mcx all time high) MCX पर आज सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया है.

पहली बार सोने की कीमत ₹1.28 लाख प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गई है. सोने ने ₹1,28,395 प्रति 10 ग्राम का उच्चतम स्तर छुआ है.

इसके साथ ही चांदी की कीमत भी इतिहास में पहली बार ₹1.64 लाख प्रति किलोग्राम से ऊपर पहुंच गई है.

इस उछाल के पीछे ग्लोबल बाजार की स्थिति, निवेशकों की बढ़ती मांग और त्योहारी सीजन की तैयारी मुख्य कारण माने जा रहे हैं.

विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की कीमतों में यह तेजी निवेशकों के लिए अवसर भी है और सतर्कता का विषय भी, क्योंकि लंबे समय तक निवेश के लिए सही समय चुनना आवश्यक है.

सोने और चांदी की इस तेजी से ज्वेलरी इंडस्ट्री में भी सक्रियता देखी जा रही है, जहां मांग बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.

निवेशकों को सुझाव दिया जा रहा है कि वे बाजार की तेजी और उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखते हुए निवेश करें.

यह रिकॉर्ड तब आया है जब ग्लोबल लेवल पर आर्थिक अनिश्चितताएं बनी हुई हैं और रुपए की कमजोरी के चलते भी सोने की मांग में वृद्धि हो रही है.

यह सोने की कीमतों का इतिहास में एक नया कीर्तिमान है, जो आगे भी निवेशकों और बाजार के लिए महत्वपूर्ण संकेत होगा.

MCX पर सोने-चांदी के दामों में यह उछाल निवेश के लिहाज से महत्वपूर्ण है, खासकर त्योहारी सीजन के दौरान जहां सोना परंपरागत रूप से अधिक खरीदा जाता है.

निवेशकों, गहने निर्माताओं और ट्रेडर्स के लिए यह समय नया रुख तय कर सकता है.

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel