Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार और वायदा बाजार (MCX) में आज 21 जनवरी 2026 को सोने की कीमतों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मची उथल-पुथल और वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव के बीच घरेलू बाजार में सोने का भाव पहली बार ₹1,50,000 प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया है.

इस अचानक आई तेजी ने आम खरीदारों और निवेशकों दोनों को हैरान कर दिया है.

MCX पर ऐतिहासिक उछाल

मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार के कारोबारी सत्र के बाद सोने की कीमतों में 3.37% (₹4,921) की भारी बढ़त दर्ज की गई.

इसके साथ ही सोना ₹1,50,560 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ, जबकि पिछले बंद भाव ₹1,45,639 था.

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक संकट और डॉलर की अस्थिरता के कारण निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की ओर रुख कर रहे हैं.

देश के प्रमुख महानगरों में आज का भाव

देश के अलग-अलग शहरों में स्थानीय करों और मांग के आधार पर कीमतों में मामूली अंतर देखा जा रहा है.

21 जनवरी 2026 की सुबह के ताजा आंकड़े इस प्रकार हैं (प्रति 10 ग्राम):

शहर 22 कैरेट सोने का भाव 24 कैरेट सोने का भाव

दिल्ली ₹1,37,460 ₹1,49,920

मुंबई ₹1,37,310 ₹1,49,790

कोलकाता ₹1,37,310 ₹1,49,790

चेन्नई ₹1,39,010 ₹1,51,650

बेंगलुरु ₹1,37,310 ₹1,49,790

हैदराबाद ₹1,37,310 ₹1,49,790

कीमतों में तेजी की मुख्य वजह

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, इस रिकॉर्ड तेजी के पीछे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहा ग्रीनलैंड संकट और जापानी सरकारी बॉन्ड में आई गिरावट मुख्य कारण हैं.

इसके अलावा, अमेरिका और यूरोप के बीच बिगड़ते संबंधों ने निवेशकों के मन में डर पैदा कर दिया है, जिससे सोने जैसी सुरक्षित संपत्तियों की मांग बढ़ गई है।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel