कपूरथला (ब्यूरो): सिंचाई विभाग के एक्सईएन दविंदर सिंह व जेई सुखदेव सिंह ने गोबिंद गौधाम गौशाला का दौरा किया। इस दौरान दविंदर सिंह ने गो पूजन किया। साथ ही गाय को गुड़ और चारा खिलाया।

इस दौरान उन्होंने गौशाला कमेटी के साथ बैठक की। इससे पूर्व गोबिंद गौधाम गौशाला के अध्यक्ष नरेश पंडित ने दविंदर सिंह व सुखदेव सिंह को गौमाता का चित्र प्रदान कर स्वागत किया। गौशाला में होने वाली समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।

इस दौरान दोनों अधिकारिओ ने गौशाला के आगे से गुजरती नहर का पानी गौशाला के लिए छोड़ा गया।

इस दौरान नारियल फोड़ कर उद्घाटन करते हुए सिंचाई विभाग के एक्सईएन दविंदर सिंह व जेई सुखदेव सिंह ने कहा कि गौशाला कमेटी की और से गौशाला में गौमाता के लिए उगाये जाते चारे के लिए कमेटी को आ रही पानी की किलत को देखते हुए यह पानी छोड़ा गया है। इस अवसर पर गौशाला कमेटी के उपाध्यक्ष राजू सूद, सचिव नारायण दास, सदस्य विशाल सोनी, कुलदीप शर्मा आदि उपस्थित थे।