Prabhat Times
कपूरथला। पंजाब (Punjab) में हत्या, लूट की वारदातें करके तेलंगाना (Telangana) में छिपे खतरनाक अपराधी को कपूरथला पुलिस (Kapurthala Police) ने तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया है। एस.एस.पी. हरकमलप्रीत सिंह खख के निर्देशों पर लगातार 20 दिन तक 6 राज्यों में दिन रात छापेमारी करने के पश्चात पुलिस टीम कुख्यात गैंगस्टर दलजीत सिंह उर्फ शेरा वासी करतारपुर को गिरफ्तार कर पाई।
जिला कपूरथला के एस.एस.पी. हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि 18 जून की शाम को बेगोवाल में खेल के मैदान से घर लौट रहे युवक मुकुल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना संबंधी पुलिस ने दलजीत शेरा, मंगल सिंह, लवली, प्रिंस नाम के चार बदमाशों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके जांच शुरू की।
एस.एस.पी. हरकमलप्रीत खख ने बताया कि इसी बीच दलजीत शेरा ने सोशल मीडिया पर मुकुल की हत्या की जिम्मेदारी ली और साथ ही कुछ और लोगों को अंजाम भुगतने की धमकी दी। शेरा को शक था कि मुकुल व अन्य उसके गिरोह के खिलाफ है। एस.एस.पी. हरकमलप्रीत खख ने बताया कि वारदात वाले दिन ही पुलिस को सूचना मिली कि होशियारपुर के टांडा ईलाके में कुछ लोगों ने फायरिंग करके पादरी से स्विफ्ट कार छीन ली है।
एस.एस.पी. खख ने बताया कि आरोपियों तक पहुंचने के लिए स्पैशल इनवेस्टीगेशन टीमें तैयार की गई और तकनीकी ढंग से आरोपियों के लगातार पीछा किया जाता रहा। पिछले 20 दिन में पुलिस टीमों ने हरियाणा, यूू.पी., बिहार, महाराष्ट्र, ओडिशा में कई जगहों पर लगातार छापेमारी की। लेकिन शेरा लगातार जगह बदलता रहा। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की शेरा तेलंगाना में है।
पुलिस ने एक वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शेरा को काबू कर लिया गया। एस.एस.पी. खख ने बताया कि वारदात में संलिप्त अन्य आरोपियों को काबू किया जा रहा है। आरोपी से हथियार बरामद किए गए हैं। एस.एस.पी. ने बताया कि होशियारपुर के टांडा एरिया में पादरी से शेरा गैंग द्वारा छीनी गई स्विफ्ट कार महाराष्ट्र से बरामद हुई है। आरोपी शेरा से पूछताछ में पंजाब व अन्य राज्यों में हुई और वारदातें भी हल होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें
- एकदम हटकर और धमाकेदार होगा Bigg Boss-15, होंगे चौंकाने वाले Twist
- पंजाब में Night Curfew खत्म, कार्यक्रमों में शामिल हो सकेंगे अब इतने लोग
- भाजपा में कलह! शो-कॉज़ नोटिस के जवाब में अनिल जोशी ने किया ये बड़ा खुलासा
- शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल का मिशन पंजाब, किया ये बड़ा ऐलान
- Online Class में Student ने भेज दिए अश्लील मैसेज
- जालंधर पुलिस का हैड कांस्टेबल राज्यस्थान में अफीम सहित काबू
- बड़ी घटना! IELTS सैंटर के मालिक ने होटल के कमरे में खुद को मारी गोली
- Bollywood में फिर मातम, हॉरर फिल्मों के बादशाह इस मशहूर डायरेक्टर का निधन
- कुलबीर नरुआना हत्याकांड-आरोपी गिरफ्तार, सामने आई ये वजह
- बड़ी वारदात! पंजाब के इस शहर में पूर्व Gangster की गोली मारकर हत्या
- हिल स्टेशनों पर मौज कर रहे पर्यटकों को केंद्र ने दी सख्त चेतावनी