Prabhat Times

नई दिल्ली। (gadar 2 sunny deol house to be auctioned) सनी देओल की फिल्म गदर 2 जहां एक तरफ गदर मचा रही है.

वहीं, दूसरी तरफ सनी देओल के लिए एक बुरी खबर भी साथ में आई है. सनी देओल के बंगले की जल्द ही नीलामी की जाएगी.

बैंक ऑफ बड़ौदा ने इसके लिए विज्ञापन भी निकाल दिया है. सनी देओल ने ये बंगला 56 करोड़ रुपए के लोन के बदले गिरवी रखा था.

सनी देओल के पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी देओल इस लोन के गांरटर थे.

आपको बता दें कि गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 336.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.

51.43 करोड़ रुपए रिजर्व प्राइस

बैंक ऑफ बड़ौदा के विज्ञापन के अनुसार सनी देओल ने लोन के बदले जुहू की प्रॉपर्टी सनी विला गिरवी रखा था.

इसके बदले सनी देओल को बैंक का करीब 56 करोड़ का लोन चुकाना था.

बैंक ऑफ बड़ौदा के विज्ञापन के मुताबिक एक्टर के बंगले की 25 सितंबर को दोपहर एक बजे से तीन बजे तक ई नीलामी होगी.

वहीं, 22 सितंबर 2023 को शाम पांच बजे तक आखिरी बोली लगाई जा सकती है. बैंक ने नीलामी की रिजर्व प्राइस 51.43 करोड़ रखा गया है.

सनी देओल की कंपनी भी बैंक गारंटर 

धर्मेंद्र और बॉबी देओल के अलावा सनी देओल की कंपनी सनी साउंड्स प्राइवेट लिमिटेड कॉरपोरेट गारंटर है.

विज्ञापन के अनुसार सनी देओल पर 55 करोड़ 99 लाख 80 हजार 766 और ब्याज बकाया है.

सनी देओल का ये बंगला गांधीग्राम रोड जुहू मुंबई में स्थित है. सनी देओल ने साल 2019 में गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा था.

अपने एफिडेविट में सनी देओल ने बताया था कि उनके पास 87 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है. साथ ही उनकी 53 करोड़ रुपए से अधिक की देनदारी है.

सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे शनिवार तक 336.20 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.

दूसरे शनिवार फिल्म ने 31.07 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. गदर 2 ने दूसरे शुक्रवार 20.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.

पहले दिन फिल्म ने 40.10 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 43.08 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 51.70 करोड़ रुपए, चौथे दिन 38.70 करोड़ रुपए, पांचवें दिन 55.40 करोड़ रुपए, छठे दिन 32.37 करोड़ रुपए, सातवें दिन 23.28 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.

‘बॉर्डर 2’ की खबरों का किया खंडन

शनिवार को खबर आई थी कि ‘गदर 2’ की सफलता से उत्साहित निर्माताओं ने ‘बॉर्डर 2’ पर भी तेजी से काम शुरू कर दिया है।

जेपी दत्ता एक बार फिर से इस फिल्म के लिए सनी के साथ हाथ मिला रहे हैं।

हालांकि, सनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इन खबरों का खंडन किया और कहा कि वह जल्द नई घोषणा करेंगे।

इसके बाद रविवार को उनकी फिल्म ‘मां तुझे सलाम’ के सीक्वल की घोषणा की गई है।

2001 की यादगार फिल्म है ‘गदर’

‘गदर 2’ 2001 की यादगार फिल्म ‘गदर’ का सीक्वल है। फिल्म में सनी ने ‘तारा सिंह’ की दमदार भूमिका निभाई थी, जो अपनी पत्नी को उसके परिवार से छुड़ाने पाकिस्तान जाता है।

इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब 22 साल बाद इसके सीक्वल को भी उतना ही प्यार मिल रहा है।

‘गदर 2’ में अमीषा पटेल ने ‘सकीना’ और उत्कर्ष शर्मा ने अपने किरदार ‘जीते’ को आगे बढ़ाया है।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1