Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर के छात्र परिषद ने स्नातकोत्तर संगीत विभाग के सहयोग से प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) एकता खोसला के कुशल मार्गदर्शन में बसंत उत्सव को अत्यंत उत्साह, उमंग और सांस्कृतिक उल्लास के साथ मनाया।
यह आयोजन वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक तथा भारतीय संस्कृति और परंपराओं को समर्पित रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) एकता खोसला द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें विद्या, ज्ञान और प्रबोधन के लिए आशीर्वाद की कामना की गई।
इस अवसर पर संपूर्ण परिसर उत्सवमय वातावरण से सराबोर रहा, जहाँ प्राध्यापकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने पीले रंग के आकर्षक परिधान धारण कर ऊर्जा, सकारात्मकता और नवचेतना का संदेश दिया।
उत्सव में उल्लास बढ़ाने के लिए पतंग उड़ाने का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया।
स्नातकोत्तर संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने डॉ. प्रेम सागर, विभागाध्यक्ष, पीजी संगीत विभाग के मार्गदर्शन में मधुर और भावपूर्ण संगीत प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
छात्र परिषद के सदस्यों द्वारा पीले मीठे चावल प्रसाद के रूप में तैयार किए गए, जिन्हें सभी में वितरित किया गया, जिससे आयोजन की पारंपरिक गरिमा और भी बढ़ गई।
इस अवसर पर अपने संबोधन में प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) एकता खोसला ने बसंत उत्सव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे रचनात्मकता, सकारात्मकता और सांस्कृतिक सौहार्द का उत्सव बताया तथा विद्यार्थियों को परंपराओं से जुड़े रहते हुए प्रगति की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर डीन अकादमिक्स डॉ. सीमा मारवाहा, डीन यूथ वेलफेयर डॉ. नवरूप, छात्र परिषद के प्राध्यापक सदस्य श्री प्रदीप मेहता, डॉ. काजल पुरी, श्रीमती ज्योतिका मिन्हास, डॉ. जीवन देवी, सुश्री हरमनु एवं डॉ. दीपाली सहित अन्य सम्मानित प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती प्रोतिमा मंडेर द्वारा किया गया। मनोहारी नृत्य प्रस्तुतियों और मधुर संगीत के माध्यम से विद्यार्थियों ने वसंत की जीवंत भावना को सजीव कर दिया, जिससे यह आयोजन सभी के लिए स्मरणीय और आनंददायक बन गया।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- जालंधर के 4 बड़े डाक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, जानें पूरा मामला
- मान सरकार का शिक्षा विज़न का कमाल:25 स्कूलों में AI-आधारित करियर गाइडेंस पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च
- फिर बढ़े गोल्ड के रेट, चांदी की कीमतों में उछाल, जानें लेटेस्ट रेट
- पंजाब सरकार का ऐलान! इस दिन से सभी स्कूलों में होगी सर्दियों की छुट्टियां
- कनाडा ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब इन भारतीयों को मिलेगी तुरंत PR












